दिल्ली मेट्रो के यात्रियों को झटका; आज से महंगा हो गया सफर, DMRC ने इतना बढ़ा दिया किराया, जानिए कितनी ढीली होगी जेब

Delhi Metro Fare Hike DMRC Breaking News
Delhi Metro Fare Hike: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को महंगाई का झटका लगा है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने यात्रियों के लिए किराए में बढ़ोतरी कर दी है। दिल्ली मेट्रो का बढ़ा हुआ किराया आज 25 अगस्त से ही लागू हो जाएगा। यानि आज से दिल्ली मेट्रो का सफर महंगा हो गया है। अब अगर लोगों को दिल्ली मेट्रो से सफर करना है तो उन्हें ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। हालांकि, DMRC का कहना है कि यह वृद्धि न्यूनतम है।
यात्रा की दूरी के हिसाब से किराया बढ़ा
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने यात्रा की दूरी के हिसाब से किराये में 1 रुपये से 4 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। वहीं एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए 5 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। DMRC ने दूरी के हिसाब से जो स्लैब जारी किया है। उसके अनुसार, अब मेट्रो में सबसे लंबी दूरी की यात्रा (32 किलोमीटर से ज्यादा) के लिए 64 रुपये किराया होगा। वहीं 21 से 32 किलोमीटर तक के लिए 54 रुपये किराया रहेगा। पहले 50 रुपये किराया था।
वहीं अब न्यूनतम किराया (2 किलोमीटर तक) 11 रुपये रहेगा। इसी तरह 2 से 5 किलोमीटर तक की दूरी वाली यात्रा के लिए 21 रुपये किराया रहेगा। 5 से 12 किलोमीटर तक के लिए 32 रुपये, 12 से 21 किलोमीटर तक के लिए 43 रुपये किराया किया गया है। पहले यह किराया 40 रुपये था। इसके अलावा DMRC ने किसी नेशनल छुट्टी और रविवार को दिल्ली मेट्रो के किराये में यात्रियों को छूट दी है।
यहां देखिए दिल्ली मेट्रो किराये की स्लैब