Delhi Metro fare hike: दिल्ली मेट्रो में किराया बढ़ा: सामान्य लाइन पर 4 रुपए तक और एयरपोर्ट लाइन पर 5 रुपए की वृद्धि
BREAKING

दिल्ली मेट्रो में किराया बढ़ा: सामान्य लाइन पर 4 रुपए तक और एयरपोर्ट लाइन पर 5 रुपए की वृद्धि

Metro

Delhi Metro fare hike: up to Rs 4 on normal line and Rs 5 on airport line

Delhi Metro fare hike:  दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने सोमवार से मेट्रो किराए में वृद्धि कर दी है। सामान्य लाइनों पर 1 से 4 रुपए तक और एयरपोर्ट लाइन पर 5 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है।

0 से 2 किलोमीटर की यात्रा के लिए अब 11 रुपए देने होंगे। पहले यह किराया 10 रुपए था। 2 से 5 किलोमीटर की दूरी के लिए किराया 20 से बढ़कर 21 रुपए हो गया है। स्मार्ट कार्ड उपयोगकर्ताओं को 10 प्रतिशत की छूट पहले की तरह मिलती रहेगी।

इस किराया वृद्धि का प्रभाव झज्जर जिले के बहादुरगढ़ के यात्रियों पर भी पड़ेगा। बहादुरगढ़ में तीन मेट्रो स्टेशन हैं - पंडित श्री राम शर्मा, बहादुरगढ़ सिटी और ब्रिगेडियर होशियार सिंह। इससे पहले दिल्ली मेट्रो ने 2017 में किराए में संशोधन किया था। 

वहीं, 5 से 12 किलोमीटर में 2 रुपए, (पहले 30 रुपए लगते थे अब 32 रुपए देने होंगे), 12 किलोमीटर से 21 किलोमीटर तक 3 रुपए (40 रुपए से 43 हुआ), वहीं 21 से 32 किलोमीटर तक किराया 4 रुपए बढ़ाया गया है। पहले जहां 50 रुपए देने होते थे वहीं अब 54 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं इसके अलावा राष्ट्रीय छुट्टी पर इस किराए में 1 रुपए की छूट दी गई है। पहले 21 से 32 किलोमीटर तक 40 रुपए लगता था अब 43 रुपए देने होंगे।

यह किराया वृद्धि लाखों यात्रियों को प्रभावित करेगी। मेट्रो प्रशासन ने सभी स्टेशनों पर नई किराया दरों की जानकारी प्रदर्शित कर दी है।