पंजाब में बेहद भयानक हादसा; बेकाबू ट्रक ने मनरेगा मजदूरों को रौंदा, सड़क किनारे काम कर रहे थे, इतनों की मौत से मचा हाहाकार

Punjab Accident Truck Crushed MNREGA Workers Deaths News Update

Punjab Accident Truck Crushed MNREGA Workers Deaths News

Punjab MNREGA Workers Deaths: पंजाब में बेहद भयानक सड़क हादसा हुआ है। संगरूर के सुनाम इलाके में एक बेकाबू ट्रक ने मनरेगा मजदूरों को रौंद डाला। इस हादसे में 4 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद चारों मजदूरों की डेड बॉडीज खून से लथपथ सड़क पर काफी देर तक पड़ी रहीं। डेड बॉडीज इतनी बुरी हालत में थीं कि, देखी नहीं जा रहीं थीं। हादसे के बाद अन्य मनरेगा मजदूर और आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए थे। इसके बाद सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

पहले ही दिन काम करने आए थे

बताया जा रहा है कि, मरने वाले चारों मनरेगा मजदूर पहले ही दिन यहां काम करने आये थे। सभी एक ही गांव के थे और बेहद गरीब परिवार से थे। वो 322 रूपय की दिहाड़ी पर काम कर रहे थे। मरने वालों मजदूरों में एक महिला के साथ 3 पुरुष शामिल हैं। चारों के परिवार में उनकी मौत से हाहाकार मचा हुआ है। किसी के घर में कोई एकलौता ही कमाने वाला था। ऐसे में मृतकों के परिवारों में दुखों का पहाड़ टूट गया है। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

चालक को पकड़ लिया गया

बताया जाता है कि, कई सारे मनरेगा मजदूर काम में लगे हुए थे। जिस जगह यह हादसा हुआ। वहां कुछ मजदूर काम कर रहे थे और बाकी कुछ मजदूर वहां से थोड़ी दूर दूसरी जगह पर काम पर लगे हुए थे। बताते हैं कि, हादसे से ठीक पहले कुछ मजदूर इधर-उधर भी हो गए थे। मजदूर काम करते हुए यह नहीं देख पाये कि एक बेकाबू ट्रक उनकी तरफ काल बनकर आ रहा है। ट्रक ने पीछे से आकर मजदूरों को रौंद दिया। इसके बाद ट्रक चालक ने फरार होने की कोशिश की लेकिन उसे पकड़ लिया गया।