Punjab Lok Sabha Election- पंजाब में अकाली दल के 7 लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा; दलजीत चीमा और एनके शर्मा को यहां से टिकट

पंजाब में अकाली दल के 7 लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा; दलजीत सिंह चीमा और एनके शर्मा को यहां से टिकट, पूरी लिस्ट देखिए

Punjab SAD Announced 7 Candidates For Lok Sabha Election 2024

Punjab SAD Announced 7 Candidates For Lok Sabha Election 2024

Punjab Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव-2024 के लिए शिरोमणि अकाली दल ने अपने 7 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज बैसाखी पर जारी कर दी है। पहली लिस्ट में गुरदासपुर, अमृतसर, आनंदपुर साहिब, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, संगरूर और पटियाला सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। इस पहली लिस्ट में अकाली दल के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री डॉ. दलजीत सिंह चीमा का नाम भी शामिल है। दलजीत सिंह चीमा को गुरदासपुर से अकाली दल का लोकसभा उम्मीदवार बनाया गया है।

वहीं आनंदपुर साहिब से प्रोफेसर प्रेम सिंह चंदूमाजरा, पटियाला से एनके शर्मा, अमृतसर से अनिल जोशी, फतेहगढ़ साहिब से एस बिक्रमजीत सिंह खालसा, फरीदकोट से एस राजविंदर सिंह (दिवंगत एस गुरदेव सिंह बादल के पोते) और संगरूर से एस इकबाल सिंह झूंदा को अकाली दल का उम्मीदवार घोषित किया गया है। मालूम रहे कि, इस बार के लोकसभा चुनाव में अकाली दल का बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं है। दोनों ही पार्टियां अलग-अलग और अकेले ही पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहीं हैं।

बीजेपी ने घोषित किए उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव को लेकर पंजाब की 6 सीटों पर बीजेपी अपने उम्मीदवार उतार चुकी है। इस बार गुरदासपुर से सनी देओल का टिकट कट गया है। गुरदासपुर से दिनेश सिंह, अमृतसर से तरणजीत, जालंधर से सुशील कुमार रिंकू, लुधियाना से रवनीत बिट्टू, पटियाला सीट से परनीत कौर को टिकट दिया गया है। फरीदकोट से भाजपा ने हंस राज हंस को मैदान में उतारा है। बीजेपी के अलावा आम आदमी पार्टी ने भी 9 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। हालांकि, काँग्रेस ने अब तक एक भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।