Punjab Police ACP Death- पंजाब पुलिस के ACP की आग में जलकर मौत; चंडीगढ़-लुधियाना रूट पर स्कॉर्पियो से टकराई फॉर्च्यूनर कार
BREAKING
हरियाणा में HCS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी; किस अफसर को अब क्या चार्ज मिला, यहां एक नजर में देख लीजिए पूरी लिस्ट चमत्कार! मौत बस छूकर निकल गई; कलेजा कंपा देगा केरल का यह भयानक वीडियो, कुछ फासले से ट्रक के नीचे कुचलने से बची युवती पाकिस्तान अपना 'सेना मुख्यालय' रावलपिंडी से हटा रहा; भारत की एयर स्ट्राइक का सदमा, यहां नूर खान एयरबेस को भारतीय मिसाइल ने उड़ाया केंद्र सरकार का बहुत बड़ा फेरबदल; 40 IAS और 26 IPS अफसर बदले, चंडीगढ़ आए 3 नए अफसर, जानिए किसका हुआ तबादला? धिक्कार है ऐसी औलाद पर; चांदी के कड़ों के लिए मां की चिता पर लेट गया बेटा, शव लिए खड़े रहे लोग, बोला- नहीं होने दूंगा अंतिम संस्कार

पंजाब पुलिस के ACP की आग में जलकर मौत; चंडीगढ़-लुधियाना रूट पर स्कॉर्पियो से टकराई फॉर्च्यूनर कार, फिर धू-धू कर जलने लगी

Punjab Police Ludhiana ACP Death Road Accident Fortuner Car Fire

Punjab Police Ludhiana ACP Death Road Accident Fortuner Car Fire

Punjab Police ACP Death: पंजाब पुलिस के एक ACP के साथ बड़ा भयानक हादसा हुआ है। इस हादसे में ACP की मौत हो गई है। एसीपी का नाम संदीप सिंह है। संदीप सिंह लुधियाना में बतौर ACP तैनात थे। संदीप सिंह के साथ उनके गनमैन परमजोत सिंह की भी जान गई है।

बताया जाता है कि, शुक्रवार रात दोनों फॉर्च्यूनर कार में सवार थे और लुधियाना की ओर आ रहे थे कि इसी दौरान सामने से आ रही एक स्कॉर्पियो कार के साथ इनकी कार की टक्कर हो गई। टककर इतनी भीषण थी कि फॉर्च्यूनर कार में तेज आग लग गई। जिसके बाद ACP संदीप सिंह और गनमैन परमजोत सिंह कार में ही फंसे रहे। जब तक आसपास के लोगों ने इन्हें निकाला तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। हादसे के कुछ देर बाद ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।

चंडीगढ़ से लुधियाना आ रहे थे

जानकारी मिल रही है कि, शुक्रवार रात एसीपी संदीप सिंह अपने गनमैन परमजोत सिंह के साथ चंडीगढ़ से लुधियाना आ रहे थे। जब एसीपी संदीप सिंह समराला के पास दयालपुरा बाईपास के पास पहुंचे तो इस दौरान अचानक से सामने से आ रही स्कॉर्पियो कार से उनकी कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि फॉर्च्यूनर गाड़ी में आग लग गई. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस एसीपी संदीप सिंह और गनमैन परमजोत सिंह को अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।