Punjab Governor Letter on CM Bhagwant Mann Latest News

पंजाब के CM पर गवर्नर के तल्ख तेवर; राज्यपाल के चुनाव पर सवाल को लेकर जारी किया लेटर, कहा- कानूनी निर्णय लूंगा

Punjab Governor Letter on CM Bhagwant Mann Latest News

Punjab Governor Letter on CM Bhagwant Mann Latest News

Punjab Governor Letter on CM Bhagwant Mann Latest News: पंजाब के सीएम और गवर्नर के बीच टकराव की स्थिति लगातार बढ़ती जा रही है। भिन्न-भिन्न मुद्दों पर दोनों आमने-सामने हैं। कहीं गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित की तरफ से सीएम भगवंत मान को तल्ख लेटर जारी किया जा रहा है तो कहीं सीएम मान की तरफ से गवर्नर पुरोहित को। फिलहाल तो गवर्नर पुरोहित ने सीएम मान को फिर से एक लेटर जारी किया है।

यह लेटर सीएम मान के उस लेटर का जवाब है। जिसमें उन्होंने गवर्नर पुरोहित से यह पूछा था कि भारतीय संविधान में किसी स्पष्ट योग्यता के बगैर केंद्र सरकार द्वारा अलग-अलग राज्यों में राज्यपाल किस आधार पर चुने जाते हैं। कृपया यह बताकर पंजाबियों की जानकारी बढ़ाई जाए।

बतादें कि, गवर्नर पुरोहित ने सीएम मान से प्रिंसिपलों को सिंगापुर भेजने संबंधी क्राइटेरिया और उनके आने-जाने, विदेश में रहने और खाने-पीने पर आए खर्च की डिटेल मांगी थी। जहां इसके जवाब में ही सीएम मान ने गवर्नर को यह जवाब दिया था। लेटर के पहले सीएम मान ने गवर्नर को लेकर एक ट्वीट भी किया था। जिसमें उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी सरकार 3 करोड़ पंजाबियों को जवाबदेह है न कि केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त किसी व्यक्ति को।

ट्वीट और लेटर दोनों असंवैधानिक

बतादें कि, गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने सीएम मान के उनपर ट्वीट और भेजे गए लेटर को असंवैधानिक और बेहद अपमानजनक बताया है। गवर्नर पुरोहित ने सीएम मान को लेटर जारी करते कहा है- आपका ट्वीट और लेटर दोनों न केवल स्पष्ट रूप से असंवैधानिक है बल्कि बेहद अपमानजनक भी है, इसलिए मैं इस मुद्दे पर कानूनी सलाह लेने के लिए मजबूर हूं। कानूनी सलाह लेने के बाद ही मैं आपके सवाल पर निर्णय लूंगा।