Government of Punjab

Government of Punjab: पंजाब सरकार ने आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जारी की 20 करोड़, देखें स्वास्थ्य मंत्री ने क्या बताया

Chetan-Singh-Joramajra

Government of Punjab

चंडीगढ़। Health and Family Welfare Department स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग, पंजाब के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान Chief Minister Bhagwant Man के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री चेतन सिंह जोड़ामाजरा Chetan Singh Joramajra के दिशा-निर्देशों के अनुसार आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना Ayushman Bharat Chief Minister Health Insurance Scheme के तहत आज निजी और सरकारी अस्पतालों को 20 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी गई है।

इस योजना के तहत गत 3 वर्षों से लगभग 44.04 लाख लाभार्थी 44.04 lakh beneficiaries परिवारों को 5 लाख रुपए तक की कैशलैस cashless स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान दी जा रही हैं। 

सूचीबद्ध निजी व सरकारी अस्पतालों को वितरित किए गए हैं 200 करोड़ (200 crores have been distributed to empaneled private and government hospitals.)

अब तक 1609 करोड़ रुपए से अधिक लागत के लगभग 13.50 लाख इलाज करवाया 13.50 lakhs treated जा चुका है और लगभग 80 लाख स्वास्थ्य बीमा 80 lakh health insurance कार्ड जारी किए जा चुके हैं। इस वर्ष सूचीबद्ध निजी और सरकारी अस्पतालों government hospitals को कुल 200 करोड़ रुपए वितरित Rs 200 crore distributed किए गए हैं। पंजाब सरकार पात्र लाभार्थी परिवारों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान provide free health services  करने और क्लेम का समय पर भुगतान करने के लिए प्रतिबद्ध है। 

eligible beneficiary योग्य लाभार्थी अपना कार्ड प्राप्त करने के लिए निकटतम सूचीबद्ध / सरकारी अस्पताल, सीएससी केंद्र या सेवा केंद्र तक पहुंच सकते हैं। और अपनी पात्रता की जांच करने के लिए विभाग की वेबसाइट www.sha.punjab.gov.in पर पहुंचें।

 

यह भी पढ़ें: