पंजाब सरकार ने इराक में फंसे चार पंजाबी युवाओं की सुरक्षित वापसी के लिए सहायता की: कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा
- By Vinod --
- Thursday, 07 Aug, 2025

Punjab government helped in safe return of four Punjabi youths stranded in Iraq
Punjab government helped in safe return of four Punjabi youths stranded in Iraq- चंडीगढ़I पंजाब के कैबिनेट मंत्री श्री संजीव अरोड़ा ने बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला तब आया जब होशियारपुर जिले के चार पंजाबी युवाओं ने उनके व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से संपर्क किया। ये युवक पिछले लगभग छह महीनों से इराक में फंसे हुए थे। उनके साथ दुर्व्यवहार हो रहा था और उन्होंने अपनी सेहत और सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर करते हुए भारत लौटने की इच्छा प्रकट की थी।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कैबिनेट मंत्री श्री संजीव अरोड़ा पंजाबी युवाओं की सहायता के लिए आगे आए और उन्होंने भारत सरकार के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री श्री एस. जयशंकर और इराक स्थित भारतीय दूतावास से आग्रह किया कि इन चार भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए आवश्यक प्रबंध किए जाएं।
उन्होंने आगे जानकारी दी कि ये चारों भारतीय नागरिक — गुरप्रीत सिंह, अवतार सिंह, सुरजीत सिंह और अमरजीत सिंह — आज इराक से भारत लौट रहे हैं।