बनारस में दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की हत्या; नकाबपोश 3 बदमाशों ने कनपटी और गले में मारी गोली, वारदात CCTV में कैद

बनारस में दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की हत्या; नकाबपोश 3 बदमाशों ने कनपटी और गले में मारी गोली, वारदात CCTV में कैद

Property Dealer Murdered in Varansi

Property Dealer Murdered in Varansi

Property Dealer Murdered in Varansi: वाराणसी के सारनाथ थाना इलाके में 45 साल के बड़े प्रॉपर्टी डीलर महेंद्र गौतम की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. सुबह करीब 9 बजे ऑफिस से 100 मीटर पहले ही बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, महेंद्र गौतम बाइक से अपने ऑफिस जा रहे थे. करीब 100 मीटर पहले स्पीड ब्रेकर पर उन्होंने जैसे ही अपनी बाइक धीमी की, तभी तीन बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर कनपटी पर गोली मार दी. गोली मारने वाले बदमाश एक बाइक सवार पर थे. तीनों ही नकाबपोश थे. महेंद्र गौतम को तीन गोली मारी गई, जिसमें एक कनपटी और एक गर्दन में लगी. गोली लगते ही महेंद्र बाइक से गिर पड़े.

गोली मारने के बाद बदमाश फरार

वारदात के बाद बदमाश रिंग रोड की तरफ भाग निकले. बदमाशों के जाने के बाद आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. मोहल्ले के ही रहने वाले परिचित घायल महेंद्र को मलदहिया स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार के मुताबिक, महेंद्र गौतम प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे. सुबह घर से जब महेंद्र एक प्लॉट पर जा रहे थे, तभी स्पीड ब्रेकर पर बाइक धीमी होते ही पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश आ गए.

प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

इसके बाद बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिवार की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और मामले की जांच के लिए पांच टीमों का गठन कर दिया गया है. सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे हैं और जल्द से जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि परिवार ने किसी पर शक जाहिर नहीं किया है. लेकिन दो लोगों का नाम लिया है. जिसकी जांच चल रही है.

घटना के पीछे का कारण भी अभी नहीं पता चल सका है. सूत्र बता रहे हैं कि जमीन का कोई बड़ा मामला है, जिसके चलते कुछ लोगों के साथ महेंद्र की रंजिश थी. हालांकि, पुलिस अभी कुछ भी खुलकर नही बता रही है. महेंद्र के पिता श्यामनाथ गौतम आरटीओ सोनभद्र के पद से रिटायर हैं और उन्होंने भी किसी पर शक नही जताया है. महेंद्र गौतम बड़े प्रॉपर्टी डीलर थे और सारनाथ इलाके में कई कॉलोनी उन्होंने बनाई थी. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

अखिलेश ने सरकार पर कसा तंज

इस घटना को लेकर विपक्ष भी मुखर है. अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा है कि “वाराणसी में कानून-व्यवस्था को डबल इंजन मिलकर भी संभाल नहीं पा रहे हैं. ये गोली सिर्फ एक व्यक्ति की हत्या नहीं है बल्कि पूरे शासन-प्रशासन की हत्या भी है. भाजपा राज में ईज ऑफ डूइंग क्राइम में उप्र औरों से बहुत आगे चल रहा है”