Promising youth brought laurels to the area

Himachal : एक ही पंचायत के दो होनहार युवाओं ने किया क्षेत्र का नाम रोशन

Nikhil-Thakur

Promising youth brought laurels to the area

Promising youth brought laurels to the area: गोहर। दृढ़ निश्चय कड़ी मेहनत हो तो कुछ भी असम्भव नहीं कुछ ऐसा ही कर दिखाया उपमंडल गोहर की ग्राम पंचायत नैहरा के दो नवयुवकों ने। नाचन विधानसभा क्षेत्र की नेहरा गणई पंचायत के नवयुवक अनिल ठाकुर का जिला श्रम कल्याण अधिकारी के पद के लिए चयन हुआ है। उन्होंने कमीशन पास कर यह पद लेकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वहीं इसी पंचायत के निखिल ठाकुर का बतौर कैप्टन इंडियन आर्मी मेडिकल कोर में चयन हुआ है। एक ही पंचायत के दो युवाओं के उच्च पद पर नियुक्ति से क्षेत्र वासियों में उत्साह है।

युवकों के उच्च पदस्थ की खबर से क्षेत्र में खुशी

निखिल ठाकुर के पिता होशियार सिंह ठाकुर प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त हुए है और अनिल ठाकुर के पिता सीनियर बैंक मैनेजर रिटायर हुए हैं। युवकों के उच्च पदस्थ होने की खबर से क्षेत्र के लोगों ने खुशी की लहर है वहीं दोनों नवचयनित अधिकारियों के घरों में बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है।दोनों की नियुक्ति से क्षेत्र के अन्य विद्यार्थियों में उत्साह जागा है।
 

ये भी पढ़ें ....

हिमाचल में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल; कई IAS और HAS अफसरों की पोस्टिंग बदली, देखें आदेश कॉपी

ये भी पढ़ें ...
Himachal : मुख्यमंत्री ने मां ज्वालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की