देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक को ₹14205 करोड़ का प्रॉफिट, ब्याज से कमाई भी बढ़ी-जानिए पूरी डीटेल्स

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक को ₹14205 करोड़ का प्रॉफिट, ब्याज से कमाई भी बढ़ी-जानिए पूरी डीटेल्स

SBI Q3 Result

SBI Q3 Result

नई दिल्ली। SBI Q3 Results 2023: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) की ओर से शुक्रवार को तीसरी तिमाही के नतीजे(third quarter results) पेश किए गए हैं। दिसंबर तिमाही में एसबीआई का मुनाफा(SBI profit) 62 प्रतिशत का बढ़कर 15,477 करोड़ रुपये हो गया है। यह किसी सरकारी बैंक की ओर से दर्ज किया गया ये अब तक का सबसे बड़ा मुनाफा है। एसबीआई में मुनाफे में बढ़त की वजह लोन ग्रोथ और हाल के कुछ महीनों में हुए ब्याज दरों में इजाफे को माना जा रहा है।

स्टैंडअलोन आधार पर टैक्स के बाद बैंक को अक्टूबर- दिसंबर की अवधि में 14,205 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। इससे एक साल पहले बैंक को समान अवधि में 8,432 करोड़ का मुनाफा हुआ था। वहीं, जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक को 13,265 करोड़ का मुनाफा हुआ है।

दिसंबर तिमाही में SBI की आय 98,084 करोड़ / SBI's income in the December quarter was 98,084 crores.

एसबीआई की आय दिसंबर तिमाही में पिछले साल के मुकाबले 78,351 करोड़ रुपये से बढ़कर 98,084 करोड़ हो गई है, जबकि बैंक परिचालन खर्च दिसंबर तिमाही में बढ़कर 24,317 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि पिछले साल समान अवधि 20,839 करोड़ रुपये था।

NPA में बड़ी गिरावट / Big drop in NPA

दिसंबर तिमाही में बैंक का एनपीए भी बड़ी कमी देखने को मिली है। एसबीआई का ग्रॉस एनपीए गिरकर 3.14 प्रतिशत पर आ गया है, जोकि पिछली तिमाही में 3.52 प्रतिशत पर था। पिछले साल समान अवधि में 4.50 प्रतिशत था। इसके साथ एनपीए प्रोविजन को घटाकर 1,586 करोड़ हो गया है।

एसबीआई शेयर (SBI Share Price Today)

बीएसई पर एसबीआई का शेयर 3.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 544.45 पर बंद हुआ। बीएसई का बेंचमार्क सेंसेक्स 1.52 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ है।

यह पढ़ें:

अमूल ने Full Cream Milk के दाम 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए, आज से लागू हुए नए भाव

Budget 2023: अभी तक बजट समझ नहीं आया? यहां जानें आपको क्या मिला? समझें महंगे-सस्ते का पूरा गणित

इजराइल में बढ़ा अडानी का दबदबा, समूह ने हाइफा बंदरगाह का किया अधिग्रहण