1016 आंगणवाड़ी वर्करों (मेन), 129 मिनी आंगणवाड़ी वर्करों और 4569 आंगणवाड़ी हैल्परों के पद भरने की प्रक्रिया आरंभ : डॉ. बलजीत कौर

1016 आंगणवाड़ी वर्करों (मेन), 129 मिनी आंगणवाड़ी वर्करों और 4569 आंगणवाड़ी हैल्परों के पद भरने की प्रक्रिया आरंभ : डॉ. बलजीत कौर

Anganwadi Workers

Anganwadi Workers

कहा, राज्य सरकार रोज़गार मुहैया करवाने के लिए लगातार यत्नशील

आवेदन भरने की आखिरी तारीख़ 9 मार्च

चंडीगढ़, 20 फरवरीः Anganwadi Workers: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार राज्य के नौजवानों को रोज़गार मुहैया(provide employment to the youth) करवाने की नीति के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा(social Security), महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से 1016 आंगणवाड़ी वर्करों (मेन), 129 मिनी आंगणवाड़ी वर्करों और 4569 आंगणवाड़ी हैल्परों के पद(Posts of Anganwadi Helpers) भरने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। 

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास संबंधी मंत्री(Minister for Women and Child Development) डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि पंजाब राज्य के आंगणवाड़ी सैंटरों को सुचारू ढंग से चलाने के लिए आंगणवाड़ी वर्करों (मेन), मिनी आंगणवाड़ी वर्करों और आंगणवाड़ी हैल्परों के पद भरने के लिए विज्ञापन जारी करके आवेदनों की माँग की गई है। 

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इन पदों सम्बन्धी विस्तृत सूचना और शर्तें विभाग की वैबसाईट www.sswcd.punjab.gov.in और सम्बन्धित ज़िले की वैबसाईट पर उपलब्ध है। इसके इलावा और जानकारी के लिए सम्बन्धित ज़िला प्रोग्राम अधिकारी या बाल विकास प्रोजैक्ट अधिकारी के दफ़्तर के साथ संपर्क किया जा सकता है। 

डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि योग्य उम्मीदवारों की तरफ से आवेदन-पत्र केवल इलाके से सम्बन्धित बाल विकास प्रोजैक्ट अधिकारी को दस्ती या रजिस्टर्ड पोस्ट (आफ़लाईन विधि) के द्वारा 9 मार्च 2023 को शाम 5.00 बजे तक भेजे जा सकते हैं।

यह पढ़ें:

Punjab: मीत हेयर ने जल संसाधन प्रबंधन एवं विकास निगम के 15 जे.ई. और 14 क्लर्कों को नियुक्ति पत्र सौंपे  

हिमाचल स्ट्राइकर्स और पंजाब फाइटर के बीच हुआ जबरदस्त मुकाबला:मात्र 1 रन से जीता मैच !

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा पाँचवीं, आठवीं, दसवीं और बारहवीं श्रेणी की परीक्षाओं के प्रबंध मुकम्मल : हरजोत सिंह बैंस