Modi Birthday Kejriwal Resigns: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर केजरीवाल का इस्तीफा; ये संयोग या प्रयोग?
BREAKING
चंडीगढ़ में तैयार होने लगे 'रावण'; इस बार दशहरे पर यहां होगा सबसे ऊंचे 'दशानन' का दहन, कितनी रहेगी हाइट, अलीगढ़ से आए कारीगर हरियाणा में सियासी धमाका; कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सांसद अशोक तंवर, राहुल गांधी ने ज्वाइनिंग कराई, BJP छोड़कर घर वापसी चुनाव प्रचार छोड़कर सोनिया गांधी से मिलीं कुमारी शैलजा; दिल्ली आवास पर अचानक मुलाकात, हरियाणा में कैंपेन का आज आखिरी दिन दिल्ली में अस्पताल में घुसकर डॉक्टर की हत्या; चोट का इलाज कराने आए बदमाश, मिलने के बहाने केबिन में घुसे, गोली मारकर भाग मंत्री कोंडा सुरेखा ने सामंथा रुथ प्रभु से मांगी माफी, नागा चैतन्य संग एक्ट्रेस के तलाक पर दिया था विवादित बयान

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर केजरीवाल का इस्तीफा; लोग निकाल रहे इसके राजनीतिक मायने, बोले- इसे क्या तोहफा माना जाए या संयोग?

Prime Minister Narendra Modi Birthday Arvind Kejriwal Resigns Delhi CM Post

Prime Minister Narendra Modi Birthday Arvind Kejriwal Resigns Delhi CM Post

Modi Birthday Kejriwal Resigns: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का आज 17 सितंबर को जन्मदिन है। प्रधानमंत्री मोदी अब 74 साल के हो गए हैं। जन्मदिन के अवसर उन्हें ढेरों शुभकामनाएं मिल रहीं हैं। इस कड़ी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं भेजी हैं। केजरीवाल ने पीएम के दीर्घायु होने और स्वस्थ जीवन की कामना की। केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा- "माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।"

Prime Minister Narendra Modi Birthday Arvind Kejriwal Resigns Delhi CM Post

 

उधर प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन, इधर केजरीवाल का इस्तीफा

एक और खास बात यह है कि, आज प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर अरविंद केजरीवाल दिल्ली सीएम पद से इस्तीफा देने भी जा रहे हैं। मतलब प्रधानमंत्री मोदी के अवसर पर केजरीवाल के इस्तीफे को लेकर कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। लोग बोल रहे हैं कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर केजरीवाल का इस्तीफा देना संयोग है या प्रयोग। लोग तो यह भी बोल रहे हैं बीजेपी की लगातार इस्तीफे की डिमांड पर केजरीवाल ने पीएम मोदी को ये तोहफा दे दिया है। हालांकि, केजरीवाल ने रविवार को इस्तीफे के ऐलान के साथ दो दिन बाद आज मंगलवार का समय इसलिए चुना क्योंकि रविवार को छुट्टी के साथ सोमवार को ईद की छुट्टी थी।

गुजरात के वडनगर में जन्मे थे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 September 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था। नरेंद्र मोदी का पूरा नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी है। पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी अलग-अलग योजनाओं और अभियानों को शुरू करके जश्न मनाती है। इस बार भी भारतीय जनता पार्टी की अलग-अलग यूनिटें अपने-अपने स्तर पर तमाम उत्सवी कार्यक्रम और अभियान आयोजित कर रही हैं।  

पीएम मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़े के रूप में मनाती है बीजेपी

पीएम मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़े के रूप में बीजेपी मनाती है। इस बार भी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पीएम मोदी के जन्मदिन को 'सेवा पखवाड़ा' के रूप में मनाया जाएगा। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, पीएम मोदी एक गरीब परिवार में पैदा हुए और आज वे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के पीएम हैं। उन्हें 15 अलग-अलग देशों ने उन्हें अपना सर्वोच्च सम्मान दिया है। 10 साल में 15 देशों ने अपना सर्वोच्च पुरस्कार देकर न केवल प्रधानमंत्री मोदी का लेकिन भारत का भी गौरव बढ़ाया है। आज 140 करोड़ भारतीय उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना कर रहे हैं।