रवीना टंडन की फैन हैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू! देखी हैं उनकी सभी फिल्में, एक्ट्रेस ने किया ये खुलासा

रवीना टंडन की फैन हैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू! देखी हैं उनकी सभी फिल्में, एक्ट्रेस ने किया ये खुलासा

Raveena Tandon On Droupadi Murmu

Raveena Tandon On Droupadi Murmu

नई दिल्ली। Raveena Tandon On Droupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने हाल ही में, फिल्म एक्ट्रेस रवीना टंडन को पद्मश्री से सम्मानित किया था। अब इसे लेकर रवीना टंडन ने एक इंटरव्यू दिया है।

रवीना टंडन को पद्मश्री सिनेमा में दिए गए योगदान के लिए मिला है (Raveena Tandon has received the Padma Shri for her contribution to cinema.)

रवीना टंडन को पद्मश्री भारतीय सिनेमा में दिए गए योगदान के लिए दिया गया है। यह कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन में हुआ था। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने अभिनेत्री से कहा कि उन्होंने उनकी सभी फिल्में देखी हैं। रवीना टंडन ने एएनआई से बातचीत की है। इस बारे में उन्होंने कहा, 'मेरी बेटी राशा टंडन ने इसे बहुत अच्छे से बताया है। यह एक उपलब्धि है जो पूरे समुदाय, देश के सामने दिया जाता है। मुझे वाकई में बहुत गर्व महसूस हो रहा है।' 

'राष्ट्रपति जी ने मुझसे कहा कि उन्होंने मेरी सभी फिल्में देखी है' ('Rashtrapatiji told me that he has seen all my films')

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से हुई बातचीत के बारे में रवीना टंडन ने खुलासा करते हुए कहा, 'यह बहुत खूबसूरत था। राष्ट्रपति जी ने मुझसे कहा कि उन्होंने मेरी सभी फिल्में देखी है। जब उन्होंने ऐसा कहा तो मुझे बहुत गर्व हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे पुरस्कार देकर उन्हें बहुत गर्व महसूस हो रहा है। तब मैंने उनसे कहा कि और मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि मैं आपसे पुरस्कार ले रही हूं।'

 

रवीना टंडन को पुरस्कार परिवार की उपस्थिती में दिया गया (Raveena Tandon was given the award in the presence of the family)

रवीना टंडन को जब पुरस्कार दिया गया तब इस अवसर पर उनके पति अनिल थदानी, बेटी राशा और बेटा रणबीर भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। उन्होंने अपने परिवार के बारे में कहा, 'जब मैंने उन्हें अपनी और देखकर मुस्कुराते हुए देखा तो वह क्षण मेरे दिमाग में हमेशा के लिए छप गया। मुझे अच्छा लगता है। जब मेरा परिवार मेरी उपलब्धियों पर गर्व करता है।'

रवीना टंडन फिल्मों में काम करने के अलावा एनजीओ भी चलाती है (Apart from working in films, Raveena Tandon also runs an NGO.)

रवीना टंडन फिल्मों में काम करने के अलावा एक एनजीओ भी चलाती है। उसके कार्यक्रम के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, 'कोरोना के समय मेरी संगठन ने ऑक्सीजन सिलेंडर दिल्ली में फ्री दिए थे। मैं लाइमलाइट के लिए यह नहीं करती। मेरा संगठन पुलवामा में शहीद हुए जवानों की पढ़ाई के लिए भी खर्चा करता है। मैं एकमात्र अभिनेत्री हूं जिसे जी20 में फिल्म इंडस्ट्री को रिप्रेजेंट करने के लिए चुना गया है।'

रवीना टंडन जल्द घुड़चढ़ी में नजर आएंगी (Raveena Tandon will soon be seen in Ghudchadi)

रवीना यह भी कहा कि वह क्वालिटी पर ज्यादा ध्यान देती है। उन्हें हाल ही में केजीएफ में देखा गया था। वह जल्द घुड़चढ़ी में नजर आएंगी। इसमें उनके अलावा संजय दत्त और पार्थ समथान की अहम भूमिका है। वह पटना शुक्ला में भी नजर आने वाली है।

यह पढ़ें:

जेल से महाठग सुकेश ने ईस्टर पर जैकलीन फर्नांडिस के लिए लिखा लव लेटर, कहा- ‘मेरी बेबी मेरी बोम्मा’

Pushpa 2: इस बार फ्लावर नहीं फायर है पुष्पा, टीजर में रोंगटे खड़े कर देने वाले लुक में नजर आए अल्लू अर्जुन

बॉलीवुड के भाई सलमान खान ने विदेश से इम्पोर्ट करवाई बुलेटप्रूफ SUV, देखें इस बेहतरीन कार की खासियत जो अभी तक भारत में नहीं हुई लांच