एबीवीपी के 56वें प्रांतीय अधिवेशन की तैयारियां जोरों पर, कार्यालय शुरू
BREAKING
पत्नी ने शराब पिलाकर पति की हत्या की; नशे में होने के बाद प्रेमी संग मिल हाथ-पैर बांधे, फिर सीने पर चढ़ बेरहमी से घोंट दिया गला IAS चंद्रशेखर को उपराष्ट्रपति का प्राइवेट सेक्रेटरी बनाया; रिटायर्ड IAS अमित खरे को सचिव का कार्यभार, अधिसूचना की गई जारी विदेशी टीवी शोज देखने पर मौत की सजा; फांसी पर लटकाया जा रहा, उत्तर कोरिया से हैरान करने वाली खबर, सनक गया तानाशाह किम जोंग वक्फ के नए कानून पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; इन प्रावधानों पर रोक लगाई, पूरे वक्फ कानून पर रोक लगाने से किया इनकार, पढ़ें चावल या रोटी: रात के खाने में क्या खाना चाहिए, जिससे आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे और बेहतर नींद आए

एबीवीपी के 56वें प्रांतीय अधिवेशन की तैयारियां जोरों पर, कार्यालय शुरू

Preparations for ABVP's 56th Provincial Convention

Preparations for ABVP's 56th Provincial Convention

- एबीवीपी युवाओं को राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रेरित करने संगठन: शर्मा
- प्रांतीय अधिवेशन में लघु हरियाणा के होंगे दर्शन: मेहता

फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ : Preparations for ABVP's 56th Provincial Convention: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने 56वें प्रांतीय अधिवेशन की तैयारियां तेज कर दी है। शनिवार को अधिवेशन गतिविधियों के संचालन के लिए विधिवत तौर पर कार्यालय की शुरूआत नारियल तोड़कर की गई। कार्यालय उद्घाटन के मौके पर फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष बीरभान शर्मा बतौर मुख्यातिथि रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता एबीवीपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, विद्या भारती के अध्यक्ष देवप्रसाद भारद्वाज ने की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में एबीवीपी के प्रदेश अध्यक्ष प्राध्यापक सुशील मेहता थे। 

Preparations for ABVP's 56th Provincial Convention

मुख्यातिथि वीरभान शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा की अभाविप देश के युवाओं को राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रेरित करने वाला संगठन है। यह अधिवेशन युवा शक्ति को संगठित कर देश के उज्जवल भविष्य की नींव रखने का कार्य करेगा। 

प्रदेशाध्यक्ष प्राध्यापक मेहता ने बताया कि एबीवीपी के 56वें प्रांतीय अधिवेशन की मेजबानी इसबार फरीदाबाद जिले के कार्यकर्त्ताओं ने ली है। अधिवेशन 14 फरवरी से 16 फरवरी जेसी बोस विश्वविद्यालय में होगा।  अधिवेशन में हरियाणा के सभी जिलों से करीब 600 छात्र, प्राध्यापक कार्यकर्ता भाग लेंगे। अधिवेशन में प्रदेश के शैक्षणिक, सामाजिक विषयों के साथ-साथ शिक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा, स्वदेशी जागरण, पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक सुधार जैसे विभिन्न विषयों पर भी चर्चा होगी। यह अधिवेशन छात्रों को एक मंच प्रदान करेगा, जहां वे अपने विचार सांझा कर समाज और राष्ट्र के विकास में योगदान दे सकेंगे।

Preparations for ABVP's 56th Provincial Convention

कार्यक्रम अध्यक्ष देवप्रसाद भारद्वाज ने कहा, विद्यार्थी परिषद सदैव छात्रों के हित में कार्य करती रही है। यह अधिवेशन न केवल संगठनात्मक मजबूती प्रदान करेगा, बल्कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका को और अधिक प्रभावी बनाएगा। कार्यक्रम में एबीवीपी के प्रांत उपाध्यक्ष आजाद वीर भडाना, नगर अध्यक्ष प्राध्यापक पारस चौधरी, अधिवेशन व्यवस्था प्रमुख प्राध्यापक सरोज कुमार, नगर मंत्री मीनाक्षी शर्मा, विभाग संगठन मंत्री मंजीत ईगराह, विभाग संयोजक दीपक, विभाग छात्रा प्रमुख गायत्री राठौर, जिला संयोजक रमन पराशर, नगर मंत्री युधिष्ठिर, सुमित यादव, जेसी बोस विश्वविद्यालय के छात्र नेता साहिल कौशिक और रवि पांडे सहित समेत कार्यकर्ता उपस्थित रहे।