Poppy Plants were caught in chamlog region
BREAKING
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के CAFE पर हमला; कनाडा में गोलीबारी कर कार से भागे हमलावर, इस आतंकवादी ने ली जिम्मेदारी छात्रों ने स्कूल में प्रिंसिपल का मर्डर किया; हरियाणा में होश उड़ाने वाली वारदात, चाकू से कई वार कर गोदते रहे, किसी बात पर नाराज थे पंजाब-हरियाणा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी; हिमाचल और उत्तराखंड के लिए अगले 6-7 दिन भारी, दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके जम्मू में रेल हादसा; पंजाब आ रही ट्रेन पटरी से उतरी, लैंडस्लाइड होने के चलते डिरेल, पत्थरों के साथ मलबा अचानक ट्रैक पर आया गुरु किसे बनाना चाहिए; वृंदावन वाले संत प्रेमानंद महाराज से जानिए, दीक्षा लेने से पहले किया सावधान, नहीं समझे तो बन सकता अपराध

चमलोग गाँव में विजिलेंस ने गुप्त सूचना के आधार पर खेत में लगे हुए पकड़े अफीम के 648 पौधे

Poppy Plants caught in Chamlog

caught poppy plants in bilaspur region of chamlog

जिला बिलासपुर के चमलोग गाँव में विजिलेंस ने गुप्त सूचना के आधार पर खेत में लगे हुए पकड़े अफीम के 648 पौधे। सैक्शन 18 एनडीपीएस एक्ट के तहत विजिलेंस टीम ने भ्रष्टाचार निरोधी थाना बिलासपुर में किया मामला दर्ज। एक स्थानीय व्यक्ति को किया गिरफ्तार। इस संदर्भ में बिलासपुर में तैनात विजिलेंस के एएसपी योगेश रोल्टा ने की पुष्टि l

विजिलेंस की टीम ने बिलासपुर जिला के चलो गांव देवली पंचायत में खेत में लगे हुए 648 पौधे अफीम के पकडने में सफलता हासिल हुई है l विजिलेंस की टीम को अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती की जानकारी की सूचना मिली थी विजिलेंस ने एक टीम गठित कर चमलोग गांव में रेड की और बताए गए स्थान पर अफीम की खेती मिलने की पुष्टि हुई विजिलेंस ने वीरेंद्र कुमार निवासी चरणों की जमीन में यह पौधे मिले हैं टीम ने सारे मामले की छानबीन के लिए क्षेत्र के पटवारी को भी मौके पर बुलाया गया और जमीन की निशानदेही करवाई गई l

जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम के समय पुलिस विजिलेंस की टीम ने बरमाणा क्षेत्र के चमलोग में दबिश दी आरोपित से विजिलेंस की टीम पूछताछ कर रही है पूछताछ के दौरान कई और साक्ष्य भी सामने आने की संभावना है l विजिलेंस की टीम यह भी जांच करी है कि उक्त आरोपी यह खेती कब से कर रहा था और इसका उद्देश्य क्या था आपको बता दें कि बिलासपुर जिला पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में अफीम की खेती करते हुए किसी व्यक्ति को पकड़ा गया है हालांकि इससे पहले भी इस तरह के मामले संज्ञान में आ चुके हैं l

 लेकिन इतनी बड़ी मात्र में अफीम के पौधे मरने से विजिलेंस विभाग की पूरी तरह से सतर्क हो गया है l इस संदर्भ में बिलासपुर में तैनात विजिलेंस के एएसपी योगेश रोल्टा ने पुष्टि करते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर खेत में लगे हुए अफीम के 648 पौधे पकड़े हैं l सैक्शन 18 एनडीपीएस एक्ट के तहत विजिलेंस टीम ने भ्रष्टाचार निरोधी थाना बिलासपुर में मामला दर्ज किया है l उन्होंने बताया कि इस मामले से जुड़े एक स्थानीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही हैl