Punjab में इन पुलिसवालों पर गिरी गाज, किये गए सस्पेंड

Policemen Suspended in Punjab
Punjab News : पंजाब में भगवंत मान की सरकार पहले ही यह ऐलान कर चुकी है कि राज्य में अब भ्रष्टाचारी और लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा| सरकारी तंत्र में अगर किसी ने भी अपनी ड्यूटी का निर्वहन सही से नहीं किया तो उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी|
फिलहाल, खबर पंजाब के पटियाला से है| जहां दो पुलिसवालों पर ड्यूटी सही ढंग से न करने पर बड़ी गाज गिर गई है| दरअसल, इन पुलिसवालों पर ड्यूटी के दौरान दारू पीने का आरोप लगा है| जिसके बाद इन्हें सस्पेंड कर दिया गया है| सस्पेंड होने वाले दोनों पुलिसवालों में एक ASI है और एक कांस्टेबल|