property attachment: रायबरेली में गैंगस्टर भाइयों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 2 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त
BREAKING
BJP नेता के ड्राइवर की पत्नी से गैंगरेप: मेरठ में लिफ्ट देकर कमरे में ले गए, हाथ-पैर बांधकर दरिंदगी की; पति से लड़कर निकली थी चंडीगढ़ प्रशासक ने स्टैंडिंग कमेटियों की घोषणा की; कई प्रमुख हस्तियों को जगह, देखिए किस कमेटी का कौन अध्यक्ष, कौन सदस्य बनाए गए अरे गजब! 1 घंटे में 13 किलो ड्राई फ्रूट खा गए अफसर; जल संरक्षण जागरूकता अभियान पर निकले थे, बिल बैठा दिया 19 हजार रुपए '75 की उम्र में रिटायर हो जाना चाहिए'; RSS प्रमुख मोहन भागवत का नेताओं को बड़ा संदेश, कहा- किसी और को भी तो मौका मिले पंजाब विधानसभा में अमन अरोड़ा और बाजवा में तेज बहस; सदन को 'स्टेज' कहने पर माहौल गर्म हुआ, BBMB से CISF हटाने का प्रस्ताव पेश

property attachment: रायबरेली में गैंगस्टर भाइयों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 2 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त

property attachment: रायबरेली में गैंगस्टर भाइयों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

property attachment: रायबरेली में गैंगस्टर भाइयों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 2 करोड़ से ज्यादा की संपत्

गदागंज (रायबरेली)। property attachment: गदागंज थाने के टॉपटेन अपराधी दो सगे भाइयों की रविवार को दो करोड़ 16 लाख रुपये कीमत की संपत्ति पुलिस ने कुर्क कर ली। गैंगेस्टर अधिनियम के तहत इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। दोनों ने अपराध के जरिए यह संपत्ति अर्जित की थी।

गदागंज थाना क्षेत्र के खोदायपुर गांव निवासी सुशील कुमार और वीरेंद्र कुमार दोनों सगे भाई शातिर किस्म के अपराधी हैं। एसडीएम डलमऊ राजेश मिश्रा, गदागंज थानेदार अरविंद सिंह, डलमऊ कोतवाल पंकज तिवारी ने पुुलिस बल के साथ खोदायपुर गांव पहुंचकर दोनों भाइयों की संपत्ति कुर्क की।

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि दोनों भाइयों की ओर से निर्मित पक्का मकान को कुर्क(property attachment) करते हुए सील कर दिया गया। मकान की कीमत दो करोड़ पांच लाख रुपये है, जबकि चार पहिया वाहन (स्कार्पियो) को कब्जे में लिया गया। चार पहिया वाहन की कीमत 11 लाख रुपये है।

उन्होंने बताया कि अपराधी सुशील कुमार संगठित गिरोह का लीडर है, जो अपने भाई वीरेंद्र कुमार के साथ गैंग बनाकर ठगी करता था। दोनों अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिए अवैध तरीके से गैंग बनाकर लोगों के साथ ठगी का काम करते थे।

अपराध के जरिए दोनों ने संपत्ति अर्जित की थी। एसपी ने बताया कि अपराधी सुशील कुमार के खिलाफ आठ, जबकि उसके भाई वीरेंद्र कुमार के खिलाफ दो आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।