थाना 31 पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी

थाना 31 पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी

Police Station 31's Campaign Against Drugs Continues

Police Station 31's Campaign Against Drugs Continues

पुलिस ने नशीले इंजेक्शन की सप्लाई करने वाले आरोपी तस्कर टैक्सी ड्राइवर को किया काबू।
पकड़े गए आरोपी ड्रग तस्कर के कब्जे से 30 नशीले इंजेक्शन बरामद।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ प्रशासक गुलाबचंद कटारिया और यूटी पुलिस के डीजीपी डॉक्टर सागर प्रीत हुडा द्वारा नशे के खिलाफ पुलिस को सख्त सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर रखे है। उनका पूरा प्रयास है कि शहर को ड्रग फ्री बनाना। वही यूटी पुलिस आदेशों की पालना करते हुए नशे के खिलाफ पूरी तरह से अभियान चला रखा है।आए दिन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर नशे की खेप भी बरामद कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा रही है।वही आदेशों की पालना करते हुए थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने नशीले इंजेक्शनो की सप्लाई करने वाले एक आरोपी तस्कर को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपी की पहचान 25 वर्षीय राम दरबार निवासी टैक्सी ड्राइवर अजय कुमार उर्फ संजय के रूप में हुई है।पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 30 नशीले इंजेक्शन बरामद किए।पकड़े गए आरोपी के खिलाफ 2021 में भी एक अन्य थाना 31 में मामला दर्ज पाया गया है।

क्या था मामला

जानकारी के अनुसार पता चला कि चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा निर्देशों के चलते थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम में शामिल एएसआई पवन कुमार और अन्य पुलिस पार्टी की टीम शनिवार रात करीब साढ़े 10 बजे गश्त कर रही थी।जब पुलिस की टीम राम दरबार स्थित कैक्टस पार्क के पास पहुची तो उन्होंने देखा कि एक युवक पार्क में बैठा है। पुलिस पार्टी को देखते ही वह अपने दाहिने कंधे पर एक बैग टांगकर तेज़ी से खड़ा हो गया और वहाँ से भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर उसे हिरासत में लिया। उसके बैग की तलाशी लेने पर उसके पास से 2 मिली फिनरामाइन मैलिएट के 15 इंजेक्शन और 1 मिली ब्यूप्रेनॉर्फिन के 15 इंजेक्शन (प्रतिबंधित) बरामद हुए। लेकिन वह इसके लिए कोई लाइसेंस/परमिट नहीं दिखा सका। पुलिस ने तुरंत मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कारवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।