पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ किया मामला दर्ज

पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ किया मामला दर्ज

Police Registered a Case

Police Registered a Case

बस से टकराने पर हुई थी युवक की मौत

मोहाली। Police Registered a Case: खरड़ सदर पुलिस ने बवनप्रीत सिंह की मौत की जांच के बाद अब हमलावर युवकों(assailant youths) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिन्होनें इस घटना से पहले उसी रात 14 फरवरी को मृतक बवनप्रीत और उसके साथी आकाश दीप सिंह के साथ चण्डीगढ़ के एक क्लब में लड़ाई झगड़ा(brawl in the club) किया था। क्लब में तैनात बौंऊसरों ने बवनप्रीत व आकाश दीप सिंह को इन हमलावरों से छुड़वा कर क्लब से बाहर निकाल दिया था। 8-9 हमलावर इन युवकों ने क्लब के बाहर आकर फिर इन्हें घेर कर हमला किया था। दोनो युवक इन हमलावरों से किसी तरह जान बचा कर अपनी कार में बैठ कर खरड़ की ओर ााग निकले। इस दौरान हमलावर युवकों ने इनकी कार पर पत्थर बरसाये(throw stones) और इनकी कार को कई बार रास्ते में हिट किया। देसूमाजरा के निकट पहुंचने पर इन हमलावर युवकों ने बवनप्रीत की कार को रोक लिया और इन्हें कार से बाहर निकाल कर पीटने लगे। इसी दौरान खरड़ की ओर से आ रही हिमाचल प्रदेश की एक बस के आगे बवनप्रीत को फैंक दिया। बस की टक्कर लगने से युवक बवनप्रीत की मौत हो गई थी। पुलिस ने पहले 174 की कार्रवाही करते हुये मामला दर्ज किया था लेकिन बाद में बवनप्रीत के साथी आकाशदीप सिंह तथा मृतक बवनप्रीत के पिता चरणजीत सिंह की शिकायत पर केस की जांच करते हुये तथा चण्डीगढ़ स्थित क्लब से मिली सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाही करते हुये अब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। केस की जांच कर रहे सब इंस्पैक्टर गुरदेव सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है। जल्दी ही इन्हें गिरफतार कर लिया जायेगा।

यह पढ़ें:

पंजाब में 2 गैंगस्टर मारे गए, 1 घायल; AGTF ने मुठभेड़ में मार गिराया, ताबड़तोड़ गोलीबारी में जवानों को भी नुकसान

Punjab: डॉ. गुनिन्दरजीत सिंह जवंधा ने वित्त मंत्री की हाजिऱी में पंजाब इन्फोटैक के चेयरमैन का पद किया ग्रहण

पंजाब में AAP का खेमा बढ़ा; पार्टी में इस नए नेता की एंट्री हुई, सीएम भगवंत मान ने खुद किया स्वागत