Police caught sex racket by posing as fake customers; 9 people including 4 girls arrested

Haryana : पुलिस ने फर्जी ग्राहक बनाकर पकड़ा सेक्स रैकेट; 4 लड़कियों सहित 9 लोग गिरफ्तार

Thana-Police-Sirsa1

Police caught sex racket by posing as fake customers; 9 people including 4 girls arrested

Police caught sex racket by posing as fake customers: सिरसा। शहर के डबवाली रोड स्थित न्यू रेड रोज स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने स्पा सेंटर में छापा मारकर 4 लड़कियों सहित कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार, डीएसपी सिटी सुभाष चंद ने सोमवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर सुरेंद्र कुमार निवासी केलनियां जिला सिरसा ने अपने पार्टनर नरेश कुमार निवासी केलनियां के साथ डबवाली रोड पर न्यू रेड रोज नाम से स्पा सेंटर खोल रखा है। मसाज की आड़ में इस सेंटर के अंदर सेक्स रैकेट चल रहा है।

सूचना के आधार पर डीएसपी ने महिला इंस्पेक्टर घन श्याम को साथ लेकर स्पा सेंटर में पुलिस सिपाही को फर्जी ग्राहक बनाकर भेजा। सिपाही अवतार सिंह फर्जी ग्राहक बन स्पा सेंटर में गया। पुलिस कर्मी ने स्पा सेंटर मालिक सुरेंद्र कुमार के पास जाकर उसे पैसे दिए। सेंटर मालिक ने पैसे लेकर लडक़ी का प्रबंध करने की बात कही। इसके बाद सिपाही ने डीएसपी को मिस कॉल करके रेड करने का संकेत दिया।

डीएसपी के नेतृत्व में स्पा सेंटर में छापेमारी 

डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने स्पा सेंटर में छापेमारी की। पुलिस जब सेंटर के अंदर पहुंची तो एक व्यक्ति खड़ा मिला। उसकी पहचान नरेश कुमार निवासी केललियां के रूप में हुई। उसने सेंटर मालिक का नाम सुरेंद्र कुमार बताया। इसके बाद पुलिस ने स्पा सेंटर के काउंटर में बैठी महिला को हिरासत में लिया। इसके बाद पुलिस ने स्पा सेंटर में बने केबिनों में जाकर देखा तो एक केबिन में एक लडक़ा-लडक़ी मिले। पूछताछ में दोनों की पहचान नरेश कुमार निवासी नोहर राजस्थान व ममता (काल्पनिक नाम) निवासी कालांवाली जिला सिरसा के रूप में हुई। पुलिस ने सिपाही को फर्जी ग्राहक बनाकर भेजा था, यूपी की एक व सिरसा की तीन लड़कियां अलग-अलग केबिन में लडक़ों के साथ मिलीं।

पुलिस ने सेंटर मालिक से स्पा सेंटर चलाने का लाइसेंस मांगा जो वह प्रस्तुत न कर सका। इसके बाद पुलिस ने सेंटर मालिक सुरेंद्र कुमार, नरेश कुमार व मैनेजर सहित सभी लडक़ा-लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया। जांच अधिकारी अमन का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

 

ये भी पढ़ें....

लोकसभा चुनावों में नागरिकों के अधिकारों को सशक्त करने के लिए चुनाव आयोग ने 6 मोबाइल एप किए लॉन्च

 

 

ये भी पढ़ें....

अश्लील वीडियो बना यौन शोषण करने पर मामला दर्ज