BJP National President JP Nadda Roadshow in Panchkula Update
BREAKING
'अगर शेख हसीना को हमें न सौंपा गया तो...' बांग्लादेश विदेश मंत्रालय ने भारत को जारी किया कड़ा बयान, इंडिया से भी स्टेटमेंट जारी भारतीय सेना प्रमुख का बड़ा बयान; कहा- ऑपरेशन सिंदूर तो बस एक ट्रेलर था, हमें लंबे युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए, चीन पर भी बयान पूर्व PM शेख हसीना को मौत की सजा; बांग्लादेश की अदालत ने फांसी देने का दिया आदेश, मानवता के खिलाफ अपराध में दोषी करार भयानक मंजर! खदान धंसने से 70 लोगों की मौत; हादसे से दहल उठा ये देश, सामने आया VIDEO बेहद डरावना, मची चीख-पुकार हाहाकार! सऊदी अरब में बहुत भीषण हादसा; 40 से ज्यादा भारतीयों की मौत, तेल टैंकर से टकराई बस, हेल्पलाइन नंबर हुए जारी

पंचकूला में जेपी नड्डा का रोड शो LIVE; अंबाला लोकसभा उम्मीदवार बंतो कटारिया के समर्थन में वोट मांगने उतरे BJP अध्यक्ष

BJP National President JP Nadda Roadshow in Panchkula Lok Sabha Election

JP Nadda Roadshow in Panchkula: लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर बीजेपी मैदान में डटी पड़ी है. पीएम मोदी समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता जनता के बीच वोट की अपील कर रहे हैं। इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पंचकूला और चंडीगढ़ के दौरे पर पहुंचे हुए हैं। जेपी नड्डा पंचकूला में रोड शो कर रहे हैं।

इस दौरान नड्डा के साथ अंबाला लोकसभा उम्मीदवार बंतो कटारिया, पंचकूला विधायक और विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता व परिवहन मंत्री असीम गोयल समेत पार्टी के अन्य कई नेता मौजूद हैं। वहीं साथ ही नड्डा के रोड शो में समर्थकों की भारी भीड़ भी उमड़ी हुई है। जेपी नड्डा सबका अभिवादन कर रहे हैं।

सेक्टर-7 से शुरू हुआ नड्डा का रोड शो

पंचकूला में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के रोड शो की शुरुवात सेक्टर-7 डीसी मॉडल स्कूल से हुई। जिसके बाद नड्डा सेक्टर-7-8 लाइट पॉइंट तक रोड करेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे जेपी नड्डा का चंडीगढ़ में दौरा होगा। यहां नड्डा जनसभा को संबोधित करेंगे।

चंडीगढ़ के सेक्टर-27 स्थित रामलीला मैदान में नड्डा का जनसभा कार्यक्रम रखा गया है। चंडीगढ़ में नड्डा संजय टंडन के समर्थन में वोट की अपील करेंगे। बताया जा रहा है कि, नड्डा के बाद पीएम मोदी भी चंडीगढ़ का दौरा करने वाले हैं।