पुलिस ने लूटमार करने के मामले में आरोपी पॉलिश मशीन ऑपरेटर और साथी को किया काबू

पुलिस ने लूटमार करने के मामले में आरोपी पॉलिश मशीन ऑपरेटर और साथी को किया काबू

Police arrested the accused polishing Machine Operator

Police arrested the accused polishing Machine Operator

पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से नकदी और जरूरी कागजात बरामद।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police arrested the accused polishing Machine Operator: यूटी साउथ डिविजन की थाना 31 पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। अगर कोई भी शातिर अपराधी या फिर नशा तस्कर एरिया में किसी भी तरह की तस्करी करता या फिर किसी भी तरह की अपराधिक वारदातो को अंजाम देता तो वह थाना पुलिस के हाथों से बच नहीं पाता। पुलिस ने एरिया में अपना पूरी तरह से जाल बिछा कर अपराधियों को तुंरत पकड़ कर मामले को सुलझा लेती है।ऐसा ही एक और मामला प्रकाश में आया है। थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने लूटमार करने के मामले में आरोपी पॉलिश मशीन ऑपरेटर और उसके साथी को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपियो की पहचान सुमित और प्रशांत के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले में आरोपियों के कब्जे से लूटमार की नकदी और जरूरी कागजात भी बरामद कर लिए। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 थाना-31 में धारा 309(4), 3(5) एडेड धारा 317(2) के तहत 25 अगस्त को मामला दर्ज है। जानकारी के अनुसार पता चला कि यूटी पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते एसडीपीओ जसविंदर सिंह की सुपरविजन में थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने आरोपियों को गुप्त सूचना और टेक्निकल तकनीक के जरिए उक्त मामले में हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने शिकायतकर्ता की पहचान पर तुंरत उन्हें गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने पकड़े गए आरोपी सुमित के कब्जे से नकदी और आरोपी प्रशांत के कब्जे से कुछ नकद और शिकायतकर्ता का  वोटर आईडी कार्ड बरामद किया गया।

क्या था मामला

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सैक्टर 52 निवासी हरि किशोर ठाकुर ने पुलिस को बताया कि वह रेहड़ी मार्केट फेज 2, रामदरबार में अपनी नाई की दुकान चलाते हैं। 25 अगस्त 2025 की रात को वे अपनी बाइक से मंडी ग्राउंड रामदरबार से अपने बेटे के लिए सूप खरीदने गया था।जब वहाँ से लौट रहा था। समय करीब रात लगभग 9:30 बजे का होगा। जब पीड़ित धार्मिक स्थल फेज 2, रामदरबार के पास पहुंचा तो दो युवकों ने उन्हें रुकने का इशारा किया।  उसने बाइक रोकी और उनमें से एक ने उसके हाथ कसकर पकड़ लिए और जेब से सामान न देने पर जान से मारने की धमकी दी।जबकि दूसरे ने उसकी जेब से 5000 रुपये नकद और दस्तावेज (वोटर कार्ड, आधार कार्ड आदि) जबरन निकाल लिए और दोनों मौके से भाग गए थे।