पृथला के विधायक रघुबीर तेवतिया ने मानसून विधानसभा-सत्र में उठाए क्षेत्र के मुद्दे

Prithla MLA Raghubir Tewatia raised the Issues
पृथला क्षेत्र में 2 उपमंड़ल बनाने व सडक़ों के नव-निर्माण के साथ क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की रखी बात
पलवल। दयाराम वशिष्ठ: Prithla MLA Raghubir Tewatia raised the Issues: पृथला के कांग्रेस विधायक रघुबीर तेवतिया ने हरियाणा विधानसभा के चालू-सत्र में पृथला विधानभा क्षेत्र में 2 उपमंड़ल बनाए जाने के साथ-साथ समूचे क्षेत्र के विकास की बात उठाई है। उन्होंने विधानसभा के पटल पर बुलंद आवाज में खुलकर कहा कि क्योंकि पृथला विधानसभा क्षेत्र पूरी तरह से देहात पृष्ठभूमि का क्षेत्र है और यह इलाका पलवल और फरीदाबाद दो जिलों में बंटा हुआ है, इसलिए क्षेत्र के लोगों को अपने-अपने कार्यों के लिए पलवल और फरीदाबाद के चक्कर काटने पडते हैं, अत: पलवल जिले के लिए पृथला को उपमंड़ल बनाया जाए वहीं दयालपुर, फतेहपुर बिल्लोच व मोहना-छांयसा में से किसी एक बडे गांव को भी उपमंडल का दर्जा दिया जाए जिससे कि ग्रामीणों को सुविधा मिल सके। वहीं विधायक तेवतिया ने पृथला क्षेत्र में शिक्षा-चिकित्सा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि उन्होंने विधायक रहते हुए जनौली में सरकारी डाईट केन्द्र खुलवाया था जिसके लिए गांव जनौली ने 16 एकड़ जमीन दी थी। इसमें से 10 एकड पर डाईट के लिए डबल स्टोरी सुंदर बडा भवन बनाया गया और यहां सरकार ने जेबीटी की कक्षाएं शुरू की थीं लेकिन बडा दुख का विषय है कि मौजूदा सरकार ने अब यहां जेबीटी की कक्षाएं बंद कर दी हैं। उन्होंने मांग की कि जनौली की इस बिल्डिंग में सरकारी कॉलेज या नार्सिंग कॉलेज या फिर पीटीआई के लिए बीपीएड व ड्राइंग टीचर के लिए बीएफए की कक्षांए शुरू की जाएं जिससे कि इस क्षेत्र के बच्चों को लाभ हो सके। वहीं 6 एकड़ जमीन खेल स्टेडियम के लिए दी थी इसलिए जनौली गांव की इस 6 एकड जमीन पर खेल स्टेडियम बनाने की मांग भी पुरजोर से उठाई। इसपर सदन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जवाब दिया कि क्योंकि जनौली से पलवल शहर मात्र कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर है इसलिए नार्मस के अनुसार सरकारी कॉलेज नहीं बनाया जा सकता लेकिन दूसरी कोई अन्य योजना पर विचार किया जाएगा।
इसके अलावा विधायक रघुबीर तेवतिया ने किसानों की सिंचाई का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पृथला क्षेत्र के गांव लदियापुर, जकोपुर व बीजोपुर गावों के मध्य से गुडगांव कैनाल गुजरता है लेकिन यहां कोई मंजूरशुदा कुलाबा नहीं है जिससे यहां के किसान सिंचाई से वंचित रह जाते हैं और किसानों को मजबूरन अपने बच्चों का पेट पालने के लिए उपरोक्त गुडगांव कैनाल से चोरी से पानी लेना पडता है जिसके चलते कई बार यहां के सैकडों किसानों पर पानी चोरी का मुकदमे भी दर्ज हो चुके हैं, उन्होंने मांग की कि यहां कई मंजूरशुदा कुलाबे बनाए जाएं जिससे किसान अपने खेतों की सिंचाई कर सकें। उन्होंने क्षेत्र की टूटी सडक़ों की खस्ता हालत का मुद्दा उठाते जहां सरकार को घेरा वहीं कुछ सडकों के नव-निर्माण की घोषणा पर धन्यवाद भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा-सत्र में मैने 30 सडक़ों की असल जर्जर स्थिति का मुद्दा उठाया था तथा उनकी मांग पर सरकार ने क्षेत्र की 26 सडक़ों के नवनिर्माण की घोषणा की है इनपर जल्द से जल्द कार्य शुरू कराया लाए वहीं ठेकेदारों को हिदायत दीर जाए कि वह अच्छी क्वालिटी की सामग्री का प्रयोग करें जिससे कि सडक जल्द न याराब हों। वहीं उन्होंने कहा कि उपरोक्त के अलावा क्षेत्र की आज भी बहुत सी ऐसी सडकें हैं जो दयनीय स्थिति में हैं इनके साथ-साथ उनका भी नव-निर्माण होना चाहिए। इनके अतिरिक्त जो सडकें 5 करम से कम हैं और वह मार्केटिंग बोर्ड से लेकर जिला परिषद को दी गई हैं उन रास्तों की बहुत बुरी हालत है। इन सडकों का नार्मस के अनुसार अच्छी क्वालिटी की सामग्री से निर्माण हो।
इसके अलावा उन्होंने गांवो में जोहडों के ओवरफ्लो पानी का मुद्दा उठज्ञते हुए कहा कि बिजोपुर, जवां, डीग, सीकरी, पृथला, अलावलपुर, भनकपुर व पन्हेडा कलां आदि गावों में सडक़ों के साथ बनी जोहडों का पानी ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है, इन गावों में फिरनियों को पक्की आरसीसी की बनाकर पानी निकासी के लिए नालियां बनाई जाएं वहीं जोहडों की खुदाई करवाई जाए।
वहीं उन्होंने नेशनल हाईवे पर बघौला में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस गांव में फ्लाईओवर निर्माण का कार्य कछुआ गति से चल रहा है। जिससे यहां राहगीरों को रोजना कई-कई घंटों तक जाम में फंसे रहना पडता है। नेशनल हाईवे का यह टोल रोड है फिर भी यहां वर्षों से लोग इस जाम की समस्या से त्रस्त हैं और स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चों व नोकरी-पेशा को जाने वाले लोगों को कई-कई घंटे लेट हाना पड जाता है। इसलिए इस पुल का जल्द से जल्द निर्माण हो और जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था हो।
विधायक रघुबीर तेवतिया ने क्षेत्र के गांव भनकुपुर, कबुलपुर, लदियापुर, सहराला, फिरोजपुर कलां, हरफला, नंगला जोगियान, सिकरौना आदि दर्जनों गावों मेें सेम की समस्या का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि इन गावों में सेम की समस्या से किसान परेशान हैं इसलिए यहां से पानी निकासी का उचित व्यवस्था का गोंछी डे्रन में डालने की बात कही।
पृथला के कांग्रेस विधायक रघुबीर तेवतिया ने कहा कि बेशक वह विपक्ष के विधायक हैं लेकिन क्योंकि क्षेत्र की जनता ने उन्हें विधायक चुनकर भेजा है इसलिए वह जनहित के मुद्दों को सडक से लेकर विधानसभा तक उठाएंगे। विधानसभा क्षेत्र के लिए उनके द्वारा उठाई गई यह सभी मांगें जनता से सीधी जुडी हुई हैं। वह सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द इन मांगों को पूरा किया जाए। ताकि क्षेत्र का विकास हो सके और जनता को राहत मिल सके।