कुकिंग के लिए रखी मेड ने घर का बनाया अपना निशाना। दो पर्स लेकर फरार

The maid hired for cooking made the house her target

The maid hired for cooking made the house her target

पर्स में नकदी थी। मामला दर्ज।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। The maid hired for cooking made the house her target: यूटी ईस्ट डिविजन के थाना 19 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत घर में कुकिंग के लिए रखी मेड ने अपना निशाना बनाते हुए घर से दो पर्स जिसमें नकदी और आधार कार्ड था। लेकर फरार हो गई। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पीड़िता शिकायतकर्ता 70 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले ही घर में कुकिंग के लिए मेड रखी थी। 25 अगस्त को पीडिता घर पर अकेली थी। इसी दौरान मौका देखकर आरोपी मेड महिला ने घर से दो पर्स जिसमें 80 से 90 हजार रुपए की नकदी और आधार कार्ड था।आरोपी महिला लेकर फरार हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।