पुलिस ने टीवीएस जुपिटर एक्टिवा चोरी करने के मामले में आरोपी कुक को किया काबू
Police arrested a cook accused of stealing a TVS Jupiter Activa
पकड़े गए आरोपी के कब्जे से जुपिटर एक्टिवा बरामद।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। यूटी नार्थ ईस्ट डिविजन की थाना मनी माजरा पुलिस ने टीवीएस जुपिटर एक्टिवा चोरी करने के मामले में मोहाली में कुक का काम करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपी की पहचान सैक्टर 17 राजीव कॉलोनी के रहने वाले 24 वर्षीय ऋतिक सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले में आरोपी के कब्जे से जुपिटर एक्टिवा बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार पता चला कि थाना पुलिस की टीम को गुप्त सूचना और टेक्निकल तकनीक के जरिए पता चला था कि जुपिटर एक्टिवा चोरी करने वाला आरोपी एरिया में सक्रिय है।मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना मनी माजरा के प्रभारी इंस्पेक्टर मनिंदर सिंह की टीम ने आरोपी को शनिवार गेट नंबर 3 एमएचसी, पार्किंग एरिया गोविंदपुरा, मनीमाजरा चंडीगढ़ के पास से जुपिटर एक्टिवा स्कूटर समेत गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए उक्त आरोपी के खिलाफ थाना 26 और आईटी पार्क में अलग अलग दो मामले भी दर्ज पाए गए।
क्या था मामला
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सैक्टर 16 पंचकूला निवासी कृष्ण कुमार ने पुलिस को बताया कि 20 अक्तूबर 2025 को किसी अज्ञात व्यक्ति ने दुकान संख्या 150-151, ओल्ड एनएसी रोड, मनीमाजरा, चंडीगढ़ के सामने से उनका लाल रंग का स्कूटर जुपिटर एक्टिवा चोरी कर लिया था। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले में कारवाई की थी।