चंडीगढ़ आ रहे प्रधानमंत्री मोदी; पुलिस-प्रशासन के अधिकारी अलर्ट, शहर में सुरक्षा कड़ी की गई, नाकेबंदी कर चेकिंग हो रही, ये दौरा क्यों?
PM Modi Visit Chandigarh Administration Police Officers Alert Security Tight
PM Modi Visit Chandigarh: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिसंबर को चंडीगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियों के साथ पुलिस-प्रशासन के अधिकारी अलर्ट मोड में हैं। खुद चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार राजीव वर्मा सभी तैयारियों को लेकर मोर्चा संभाले हुए हैं और अपनी निगरानी में अहम दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं। नई दिल्ली (पीएमओ) से चंडीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर हरी झंडी मिलते ही चंडीगढ़ प्रशासन ने तैयारियों पर होमवर्क करना शुरु कर दिया था। प्रधानमंत्री काफी लंबे समय बाद किसी कार्यक्रम के लिए चंडीगढ़ के दौरे पर हैं।
पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिसंबर को चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक) में आएंगे। यहां वह आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से हिस्सा लेंगे। बताया जा रहा है कि, यह कार्यक्रम मुख्य तौर पर पुलिस विभाग से जुड़ा है, प्रधानमंत्री तीन नए आपराधिक कानूनों की समीक्षा को लेकर चंडीगढ़ में आ रहे हैं। पेक में होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियां तेज हैं। प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी लगातार पेक पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं। चंडीगढ़ गृह सचिव मनदीप सिंह बराड़ से लेकर उपायुक्त निशांत कुमार यादव और DGP सुरेंद्र यादव सहित अन्य अधिकारियों की टीम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों को देख रही है.
प्रधानमंत्री का यह दौरा भले ही चंडीगढ़ में तीन नए कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के बाद हो रहा है। लेकिन प्रधानमंत्री से पहले गृहमंत्री अमित शाह ने अगस्त महीने में चंडीगढ़ का दौरा किया था और मनीमाजरा वॉटर सप्लाई प्रोजेक्ट के साथ तीन नए कानूनों की प्रक्रिया की समीक्षा की थी और इसके 100 प्रतिशत क्रियान्वयन के निर्देश दिए थे। ध्यान रहे कि, चंडीगढ़ से ही इन कानूनों की शुरुआत की घोषणा बीते वर्ष दिसंबर में गृहमंत्री अमित शाह ने सीसीईटी-26 में आयोजित एक कार्यक्रम में की थी।
शहर में सुरक्षा कड़ी की गई, नाकेबंदी कर चेकिंग हो रही
चंडीगढ़ पुलिस और प्रशासन के अधिकारी प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा को लेकर बैठक करने में लगे हुए हैं। शहर में सुरक्षा कड़ी की गई है। वहीं पेक परिसर और प्रधानमंत्री के हैलीकॉप्टर के लिए बनाए जाने वाले हैलीपैड के आसपास सुरक्षा और ज्यादा कड़ी है। दिल्ली से आई सुरक्षा एजेंसियां भी चंडीगढ़ में तैनात हैं और अपने तरीके से सुरक्षा समीक्षा कर रही हैं।
चंडीगढ़ में घोषणायें कर सकते हैं मोदी
चंडीगढ़ में केंद्रीय सर्विस रुल्स लागू होने के बाद से अब चंडीगढ़ की कमान सीधे केंद्र सरकार के पास है। ऐसे में चंडीगढ़ के विभागों से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स और अन्य मामलों को लेकर पीएम मोदी घोषणायें कर सकते हैं। वहीं चंडीगढ़ में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन हो सकता है।
17 अक्टूबर को चंडीगढ़ आए थे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी का लंबे समय बाद किसी कार्यक्रम को लेकर चंडीगढ़ में दौरा होने जा रहा है, ऐसे में इस कार्यक्रम को लेकर यूटी प्रशासन और स्थानीय भाजपा नेता भी काफी उत्साहित हैं। इससे पहले पीएम मोदी 17 अक्टूबर को जब पंचकूला में हरियाणा की नई सरकार के शपथग्रहण समारोह में आए थे तो इस दौरान उन्होंने चंडीगढ़ स्थित होटल ललित में एनडीए-बीजेपी के मुख्यमंत्रियों और उप- मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी। ऐसे में प्रधानमंत्री काफी लंबे समय बाद चंडीगढ़ में किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
लोकसभा चुनाव-2024 में चंडीगढ़ नहीं आए मोदी
लोकसभा चुनाव-2024 में चंडीगढ़ बीजेपी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काफी कमी खली। इसके साथ ही बीजेपी ने चंडीगढ़ सीट भी अपने साथ से गवां दी। मोदी का न आना भी बीजेपी के लिए हार का कारण माना गया। बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी 2014 और 2019 दोनों लोकसभा चुनाव में चंडीगढ़ में बीजेपी उम्मीदवार के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। दोनों बार ही किरण खेर जीती थीं और चंडीगढ़ की सांसद बनी थीं।