पीएम मोदी ने रील्स के ट्रेंड पर कही बड़ी बात, गिनाई NDA सरकार की उपलब्धि

पीएम मोदी ने रील्स के ट्रेंड पर कही बड़ी बात, गिनाई NDA सरकार की उपलब्धि

Bihar Election 2025

Bihar Election 2025

Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर चल रहे रील्स के ट्रेंड पर बड़ी बात कही। पीएम ने इसे अपनी सरकार की उपलब्धि बताया। बिहार के समस्तीपुर में एनडीए की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में ही इंटरनेट आम आदमी तक सुलभ हो पाया। आज 1 जीबी डेटा की कीमत एक कप चाय से भी कम है। इसलिए युवा इंटरनेट पर क्रिएटिविटी दिखाकर अच्छी कमाई कर रहे हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी शुक्रवार को समस्तीपुर पहुंचे। यहां कर्पूरी ग्राम में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देने के बाद उन्होंने समस्तीपुर में एनडीए की चुनावी रैली को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने बिहार और केंद्र की एनडीए सरकार की कई उपलब्धियां गिनाईं। साथ ही उन्होंने लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

पीएम मोदी ने समस्तीपुर में अपने संबोधन के बीच में लोगों से अपने-अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने को कहा। जब लोगों ने फ्लैश लाइट चलाईं तो पीएम ने मंच से कहा, "जब सबके पास इतनी लाइट है तो फिर लालटेन (आरजेडी का चुनाव चिह्न) की क्या जरूरत है।"

उन्होंने आगे कहा, “कई देशों में आज भी 1 जीबी डेटा की कीमत 100-150 रुपये के बीच है। लेकिन भारत में आपके इस चाय वाले (मोदी) ने पक्का कर दिया है कि 1 GB डेटा एक कप चाय से ज्यादा महंगा नहीं होगा।”

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि सस्ते डेटा का फायदा नौजवानों ने उठाया है। आजकल ये जो रील्स पर रील्स बन रही हैं, सारी क्रिएटिविटी दिख रही है, उसमें भाजपा और एनडीए की नीतियों का बहुत बड़ा योगदान है। युवा इंटरनेट से अच्छी कमाई भी कर रहे हैं।