हरमन से हो रही थी फोन पर बात, अचानक PM मोदी ने श्रीजेश को ढूंढा- कहां हो भैया... फिर खूब लगे ठहाके
BREAKING
पत्नी ने शराब पिलाकर पति की हत्या की; नशे में होने के बाद प्रेमी संग मिल हाथ-पैर बांधे, फिर सीने पर चढ़ बेरहमी से घोंट दिया गला IAS चंद्रशेखर को उपराष्ट्रपति का प्राइवेट सेक्रेटरी बनाया; रिटायर्ड IAS अमित खरे को सचिव का कार्यभार, अधिसूचना की गई जारी विदेशी टीवी शोज देखने पर मौत की सजा; फांसी पर लटकाया जा रहा, उत्तर कोरिया से हैरान करने वाली खबर, सनक गया तानाशाह किम जोंग वक्फ के नए कानून पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; इन प्रावधानों पर रोक लगाई, पूरे वक्फ कानून पर रोक लगाने से किया इनकार, पढ़ें चावल या रोटी: रात के खाने में क्या खाना चाहिए, जिससे आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे और बेहतर नींद आए

हरमन से हो रही थी फोन पर बात, अचानक PM मोदी ने श्रीजेश को ढूंढा- कहां हो भैया... फिर खूब लगे ठहाके

PM Modi Congratulates Indian Hockey Team

PM Modi Congratulates Indian Hockey Team

PM Modi Congratulates Indian Hockey Team: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों से फोन पर बात की और पूरी टीम को ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर बधाई दी है. बता दें कि भारत ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 के ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन को 2-1 से हराकर ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया है. पीएम मोदी ने पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh) से भी बात की और उन्हें एक सफल करियर के बाद रिटायरमेंट लेने पर बधाई भी दी. उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि पूरी टीम की मेहनत एक बार फिर रंग लाई है. प्रधानमंत्री मोदी को विश्वास था कि यह टीम भारत के हॉकी में स्वर्णिम युग को वापस लेकर जरूर आएगी.

पीआर श्रीजेश से खास बात

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम के गोलकीपर रहे पीआर श्रीजेश से भी खास बात की. उन्होंने यह आग्रह भी किया कि श्रीजेश चाहे रिटायरमेंट ले चुके हैं, लेकिन उन्हें आगे के लिए नई टीम इंडिया तैयार करनी होगी. उन्होंने इसके लिए भी टीम इंडिया को बधाई दी कि कैसे यह टीम 10 खिलाड़ियों के साथ ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ जीत दर्ज करने में सफल रही थी. पीएम मोदी ने कहा कि उस ऐतिहासिक जीत को भारत का हर एक बच्चा याद रखेगा.

ऐतिहासिक जीत पर जताया गर्व

उन्होंने माना कि सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम का मनोबल गिर गया होगा. मगर पीएम मोदी ने टीम इंडिया की तारीफ करते हुए कहा कि महज 24 घंटे में सेमीफाइनल की हार को भुलाकर ब्रॉन्ज मेडल जीतना अपने आप में खास उपलब्धि है. पूरे देश को इस जीत पर गर्व है और नरेंद्र मोदी ने भारतीय हॉकी टीम को मेडल जीतने पर बधाई दी.

उन्होंने सभी खिलाड़ियों की तबीयत के बारे में भी पूछा कि कोई खिलाड़ी चोटिल तो नहीं हुआ है, लेकिन पीआर श्रीजेश ने आश्वासन दिया कि पूरी टीम इस ऐतिहासिक जीत के बाद खुश है. वहीं कॉल खत्म होने के समय सभी खिलाड़ियों ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए.