Placement in 45 Clerk Higher Scale

Punjab : सामाजिक सुरक्षा विभाग के 45 क्लर्कों को उच्च वेतनमान में कनिष्ठ सहायक में किया प्लेसमेंट, प्लेसमेंट किए 45 कनिष्ठ सहायकों में आठ विकलांग कर्मचारी शामिल 

Baljeet-Kaur-New-1

Placement in 45 Clerk Higher Scale

Placement in 45 Clerk Higher Scale : चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) के नेतृत्व अधीन पंजाब सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है, जिसका कर्मचारी एक अहम हिस्सा हैं। इसी के अंतर्गत आज सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के 45 क्लर्कों को उच्च वेतनमान में कनिष्ठ सहायकों को प्लेसमेंट दिया गया है, जिनमें आठ विकलांग कर्मचारी भी शामिल हैं। 

पंजाबी टाईप टैस्ट पास लोगों को दी गई पदोन्नति

यह जानकारी देते हुए सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास संबंधी मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) ने बताया कि जिन क्लर्कों ने 5 साल की नियमित सेवा पूरी कर ली है और 50.50 के अनुपात के साथ विभाग में काम कर रहे हैं और पंजाबी टाईप टैस्ट पास कर चुके हैं, को उच्च वेतनमान में बतौर कनिष्ठ सहायक प्लेसमेंट दिया गया है। 

ईमानदारी से कार्य करें कर्मचारी

इस अवसर पर कर्मचारियों को बधाई देते हुए सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur)  ने समर्पित भावना और ईमानदारी से काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों के कल्याण के लिए काम करता है। इसलिए कर्मचारियों का भी कर्तव्य बनता है कि वह सेवा भावना के साथ ड्यूटी निभाएँ।

ईमानदारी की नींव पर बनी है मौजूदा सरकार 

डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur)  ने कहा कि मौजूदा सरकार ईमानदारी की नींव पर बनी है, इसलिए सबसे ज़रूरी है कि लोगों तक यह संदेश पहुँचे कि विभाग के कर्मचारी ईमानदारी के साथ काम करते हुए लोगों को समयबद्ध सेवाएँ दे रहे हैं।  गौरतलब है कि विभाग के उच्च वेतनमान में प्लेसमेंट किए 45 कनिष्ठ सहायकों (45 Junior Assistants) में से आठ विकलांग कर्मचारी (Eight Disabled Employees) भी शामिल हैं।

 

ये भी पढ़ें ...

पंजाब से बड़ी खबर; लोहड़ी पर कच्चे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी आई, CM भगवंत मान दे रहे अहम जानकारी

ये भी पढ़ें ...

पंजाब के एक और पूर्व मंत्री पर शिकंजा; देखिए विजिलेंस की लिस्ट में अब किसका नाम जुड़ा? पढ़िए रिपोर्ट