Peshawar Mosque Bomb Blast

लाशें ही लाशें बिखर गईं: मस्जिद में भीषण बम धमाका, 30 से ज्यादा लोगों की मौत

Peshawar Mosque Bomb Blast

Peshawar Mosque Bomb Blast

पड़ोसी देश पकिस्तान (Pakistan) से इस वक्त एक बड़ी और बुरी खबर सामने आ रही है| बताया जाता है कि, यहां पेशावर में एक मस्जिद के अंदर भीषण बम धमाका (Peshawar Mosque Bomb Blast) हुआ है और इस धमाके में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है| जबकि न जाने कितने लोग घायल और बुरी तरह से घायल हुए हैं| कहा जा रहा है कि मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है| फिलहाल, सभी घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है| कई घायल अस्पताल पहुंच चुके हैं जिनका इलाज शुरू कर दिया गया है| इधर, इसके साथ ही स्थानीय पुलिस और अन्य सुरक्षा और जांच टीमों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है|

मस्जिद में बड़ी संख्या में थे लोग....

मिली जानकारी के अनुसार, जिस वक्त यह धमाका हुआ उस वक्त मस्जिद में काफी बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और नमाज अदा कर रहे थे| अचानक धमाका होने पर लोगों को सम्भलने का मौका तक नहीं मिला और वह मौत की भेंट चढ़ गए और जो बचे भी तो वह बुरी तरीके से घायल हो गए| इधर, इस धमाके को लेकर यह कहा जा रहा है कि यह एक आत्मघाती हमला था| आत्मघाती हमलवार मस्जिद में घुसे और खुद को उड़ाते हुए और लोगों को भी मौत के घाट उतार दिया|

लाशें ही लाशें बिखर गईं ....

धमाके के भयानक मंजर को देखने वाले एक चश्मदीद ने बताया कि वह मस्जिद के अंदर जाने ही वाला था कि अचानक एक धमाका हुआ और वह उड़कर काफी दूर जाकर गिरा| जिसके बाद जब उसने आँखें खोलीं तो मौके पर धूल और धुंए का गुबार और लोगों के चीखने चिल्लाने की आवाज थी| लाशें ही लाशें बिखरी पड़ी थीं|

पीएम इमरान खान ने निंदा की.....

इधर, प्रधानमंत्री इमरान खान ने मस्जिद में इस घातक धमाके की निंदा की है और घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने के प्रयासों का आदेश दिया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री इमरान खान ने संबंधित अधिकारियों से धमाके पर रिपोर्ट भी मांगी है।