बिहार के लोग ही बदलेंगे बिहार : वरिष्ठ आईपीएस विकास वैभव

बिहार के लोग ही बदलेंगे बिहार : वरिष्ठ आईपीएस विकास वैभव

Ips Vikas Vaibhav

Ips Vikas Vaibhav

आईये मिलकर प्रेरित करें बिहार अभियान का, द्वितीय वार्षिकोत्सव हुआ संपन्न

मुकेश कुमार सिंह / बिहार संपादक: पटना : बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी विकास वैभव(Ips Vikas Vaibhav) के नेतृत्व में प्रारंभ हुए "आईये  मिल कर प्रेरित करें बिहार" अभियान का दूसरा वार्षिकोत्सव 22 मार्च 2023 को पटना के शास्त्री नगर क्षेत्र के ऊर्जा भवन सभागार में मनाया गया। इस कार्यक्रम में, हजारों की तायदाद में पूरे बिहार से युवाओं की भीड़ जुटी थी। कार्यक्रम का उद्दघाटन आईपीएस विकास वैभव, पत्रकार प्रकाश कुमार, कन्हैया भेलारी, अमिताभ ओझा, स्वयं प्रकाश, कुमार जितेंद्र ज्योति, रुबन हॉस्पिटल के निदेशक बृजमोहन सिंह, छपरा विश्वविद्यालय के कुलपति सत्यजीत सिंह ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।  आगत अतिथियों का स्वागत, कार्यक्रम संयोजक इंजीनियर कुमार राहुल ने किया। इस अवसर पर बतौर अतिथि जुटे बिहार के नामचीन पत्रकारों ने बिहार के अतीत और वर्तमान की तुलना की तथा बिहार में बदलाव कैसे होगा, इस विषय पर खुल कर चर्चा भी की। डिजिटल मीडिया के बिहार के चर्चित पत्रकार ज्ञानेश्वर ने कहा कि बिहार में बदलाव की मानसिकता आज बिहार में आईपीएस विकास वैभव के द्वारा जिस तरीके से विकसित की जा रही है, निश्चित ही इसकी सफलता सुनिश्चित है। पत्रकार अमिताभ  ओझा ने कहा कि कोई भी चीज तभी बदल सकती है, जब आप और हम उसे बदलना चाहेंगे। हमारे अंदर की ताकत सकारात्मक क्षेत्र में जाएगी, तो जरूर बड़ा बदलाव होगा।

Ips Vikas Vaibhav

अपने आधे घंटे के संबोधन में चर्चित आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने वेद-वेदांत बिहार के अति प्राचीन विश्वविद्यालयों ऋषि मनीषियों की तो चर्चा की ही, साथ ही वर्तमान में बिहार में कैसे बदलाव लाया जा सकता है इस विषय पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि एक एक व्यक्ति अगर अपने अंदर सकारात्मक चीजों को बढ़ावा देने लगे, तो समाज बदलेगा।  समाज बदलेगा, तो जाहिर सी बात है कि  राज्य खुद ब खुद बदल जाएगा। उन्होंने कहा कि 2 वर्ष पूर्व जब उन्होंने इस अभियान की शुरुआत की थी, तब उन्हें पता नहीं था कि यह अभियान इस तरह से आंदोलन बन जाएगा। इस अभियान से बिहार के ऐसे लोग जुड़े हैं, जो अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा बिहार की पुरातन श्रेष्ठ प्रगति से ही, देश आज तक प्रगति के पथ पर लगातार अग्रसर है।

Ips Vikas Vaibhav

आज भी बिहार से ही सबको आशा है। उन्होंने कहा कि जीवन में कई ऐसे पल आते हैं, जब आपके पैर डगमगाने लगते हैं और हौसला टूटने लगता है। ऐसे समय में, एक मजबूत संगठन और एक मजबूत अभियान की आवश्यकता होती है जो आपको थाम ले। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका यह अभियान पूरी तरह से गैर राजनीतिक अभियान है, जो बिहार के युवाओं को एकजुट कर सकारात्मक चीजों को आगे बढ़ाने वाला है। कार्यक्रम का मंच संचालन फिल्म सेंसर बोर्ड के सदस्य अनूप नारायण सिंह और अंकिता आर्य ने किया। इस कार्यक्रम कार्यक्रम को सफल बनाने में विकास शाही, कन्हैया भारद्वाज, कौस्तुभ सिंह, शिवेश कुमार, विकास कुमार, सतीश गांधी, गौरव राज, अमीर अहमद, विकी साहनी, बाबू भाई का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम में स्वागत भाषण, जहाँ राहुल कुमार सिंह दिया, वहीं धन्यवाद ज्ञापन अभिनंदन यादव ने किया। इस वार्षिकोत्सव में बिहार के 38 जिले से आए चयनित लोगों को सम्मानित भी किया गया। सम्मानित होने वाले में युवा व्यवसाई भोले दानी,  भोजपुरी गायक रोहित राज यादव, अभिनेत्री पल्लवी गिरी, जेपी यूनिवर्सिटी के कुलपति समेत कई अन्य श्रेष्ठ जन शामिल थे।

यह पढ़ें:

कस्बाई क्षेत्र की निशा वाडेकर, परंपरागत नृत्य को दे रही है बड़ा फलक

कोसी महोत्सव में, अपूर्वा प्रियदर्शी ने दर्शकों का लुटा दिल

लालू प्रसाद यादव को CBI का बड़ा झटका,राबड़ी आवास पर CBI की दस्तक !