Protest Against The Mixture Plant : मिक्चर प्लांट के विरोध में उतरे लोग, एसडीएम पहुंचे मौके पर
BREAKING
वाटरप्रूफ मोबाइल में गया पानी, अब कंपनी को देने होंगे 1.88 लाख; खराब होने पर ठीक नहीं हुआ तो शख्स उपभोक्ता कोर्ट जा पहुंचा सनी देओल का मीडिया पर भड़कने का वीडियो वायरल; गुस्से में मुंह से गाली निकली! बोले- शर्म नहीं आती, आपके घर में भी मां-बाप हैं हरियाणा में स्कूल होंगे बंद; गंभीर वायु प्रदूषण को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने जारी की अधिसूचना, डिप्टी कमिश्नरों को फैसले की पावर आत्मनिर्भर भारत अभियान में सहकारिता को माध्यम बनाएगा हरियाणाः डाॅ अरविंद शर्मा भारत सरकार ने माना- 'दिल्ली ब्लास्ट' आतंकी घटना; मोदी कैबिनेट ने प्रस्ताव पारित किया, आदेश- घटना की जांच अत्यंत तेजी से की जाए

मिक्चर प्लांट के विरोध में उतरे लोग, एसडीएम पहुंचे मौके पर

Protest Against The Mixture Plant

मिक्चर प्लांट के विरोध में उतरे लोग, एसडीएम पहुंचे मौके पर

Protest Against The Mixture Plant : मोहाली। प्रदूषण के खतरे को लेकर गांव सिंघपुरा के पास लगाए जा रहे कंक्रीट मिक्चर प्लांट का इलाके के लोगो ने विरोध शुरू कर दिया। उन्होंने सरकार से मांग की कि इसका काम रोका जाए। वरना लोगों द्वारा संघर्ष किया जाएगा। मौके खरड़ के एसडीएम रविंदर सिंह ने मौके का जाजया लिया है।अरविन्द्र सिंह पैंटा, जैलदार कुलविंदर सिंह, कमलजीत सिंह, जोगिन्द्र सिंह, जरनैल सिंह सहित अन्य ने बताया कि सिंघपुरा और कालेवाल सड़क पर मिक्चर प्लांट लगाया जा रहा है। जबकि उसके पास में ही दो बडे स्कूल है व एक बड़ा खेल का मैदान है जहां पर रोजाना बड़ी संख्या में खिलाड़ी खेलने और लोग सैर करने के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि प्लांट से होने वाले प्रदूषण से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ेगी और बीमारियों की चपेट में आने का खतरा बढेगा। गांव वासियों ने इस प्लांट को यहा से हटाए जाने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि इस प्लांट को यहां पर लगाया तो आसपास के गांवो के लोग कड़ा संघर्ष करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। मौके पर पहुंचे एसडीएम खरड़ रविन्द्र सिंह ने लोगों से मामले संबंधी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस प्लांट को लगाने के लिए अभी कोई एनओसी नहीं ली गई और प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों द्वारा कंक्रीट प्लांट का मौका देखा जाएगा। उसके बाद ही उनको प्लांट लगाने के लिए एनओसी जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जब तक इनको एनओसी नहीं मिल जाती तब तक यहाँ पर कंक्रीट प्लांट लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।