Protest Against The Mixture Plant : मिक्चर प्लांट के विरोध में उतरे लोग, एसडीएम पहुंचे मौके पर
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

मिक्चर प्लांट के विरोध में उतरे लोग, एसडीएम पहुंचे मौके पर

Protest Against The Mixture Plant

मिक्चर प्लांट के विरोध में उतरे लोग, एसडीएम पहुंचे मौके पर

Protest Against The Mixture Plant : मोहाली। प्रदूषण के खतरे को लेकर गांव सिंघपुरा के पास लगाए जा रहे कंक्रीट मिक्चर प्लांट का इलाके के लोगो ने विरोध शुरू कर दिया। उन्होंने सरकार से मांग की कि इसका काम रोका जाए। वरना लोगों द्वारा संघर्ष किया जाएगा। मौके खरड़ के एसडीएम रविंदर सिंह ने मौके का जाजया लिया है।अरविन्द्र सिंह पैंटा, जैलदार कुलविंदर सिंह, कमलजीत सिंह, जोगिन्द्र सिंह, जरनैल सिंह सहित अन्य ने बताया कि सिंघपुरा और कालेवाल सड़क पर मिक्चर प्लांट लगाया जा रहा है। जबकि उसके पास में ही दो बडे स्कूल है व एक बड़ा खेल का मैदान है जहां पर रोजाना बड़ी संख्या में खिलाड़ी खेलने और लोग सैर करने के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि प्लांट से होने वाले प्रदूषण से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ेगी और बीमारियों की चपेट में आने का खतरा बढेगा। गांव वासियों ने इस प्लांट को यहा से हटाए जाने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि इस प्लांट को यहां पर लगाया तो आसपास के गांवो के लोग कड़ा संघर्ष करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। मौके पर पहुंचे एसडीएम खरड़ रविन्द्र सिंह ने लोगों से मामले संबंधी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस प्लांट को लगाने के लिए अभी कोई एनओसी नहीं ली गई और प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों द्वारा कंक्रीट प्लांट का मौका देखा जाएगा। उसके बाद ही उनको प्लांट लगाने के लिए एनओसी जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जब तक इनको एनओसी नहीं मिल जाती तब तक यहाँ पर कंक्रीट प्लांट लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।