जनता धूप में राशन के लिए खड़ी , अधिकारी घण्टों से खा रहे खाना.....पुलिस बैठ कर देख रही है तामशा ।

जनता धूप में राशन के लिए खड़ी , अधिकारी घण्टों से खा रहे खाना.....पुलिस बैठ कर देख रही है तामशा ।

जनता धूप में राशन के लिए खड़ी

जनता धूप में राशन के लिए खड़ी , अधिकारी घण्टों से खा रहे खाना.....पुलिस बैठ कर देख रही है तामशा ।

अर्थप्रकाश/ मोहित पांडेय 

मनीमाजरा ।

प्रधनमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मनीमाजरा में गरीब परिवारों को राशन बाटा जा रहा है। लोगों को राशन के लिए 5 से 7 घण्टे लाइनों में लगना पढ़ रहा है। ऐसे में राशन के लिए के लोग अपना काम धंधा छोड़ कर के आ रहे है। दो -दो किलोमीटर तक लोग राशन लेने के लिए लाइन में लग रहा रहे। उस के बावजूद लोगों को 5 से 7 घण्टे में राशन नहीं मिल रहा है। 

जनता धूप में राशन के लिए खड़ी , अधिकारी  घण्टों से खा रहे खाना.....पुलिस बैठ कर देख रही है तामशा ।


      एक तरफ़ जहां जनता कड़ी मशक्कत के साथ राशन लेने के लिए लाइन में खड़ी हो रही है। वही दूसरी तरफ़ राशन की पर्ची बना रहे अधिकारी आराम फरमाने से बाज नहीं आ रहे है। अधिकारी दो -दो घण्टे तक लंच कर रहे है और साथ ही बीच- बीच में आधे -आधे घण्टे चाय पीने के नाम पर गायब हो जाते है। 
अधिकारियों की पर्ची काटने की रफ़्तार कछुए से भी धीरे है। 

    
       दो से तीन हज़ार लोग रोज़ाना राशन लेने के लिए लाइन में लग कर मेहनत कर रहे है। पुलिस के कर्मचारी भीड़ पर नियंत्रण नहीं कर पा रहे है। राशन के लिए पर्ची के लिए जनता को पहले लगाना पड़ता है। उस के बाद राशन के लिए भी अलग से लाइन में लगाना पड़ रहा है।