पेक मैस वर्करों ने किया प्रदर्शन
BREAKING
पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया शर्मनाक! सौतेली मां को ले भागा नाबालिग बेटा; हरियाणा में अजब कांड, पिता ने पुलिस से लगाई गुहार, बताया- मां कहता था, पैर छूता था हरियाणा में बीजेपी के जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति; पंचकूला समेत सभी जिलों में अब नई टीम, प्रदेश अध्यक्ष बडोली की सभी से ये अपील भारतीय वायुसेना के साथ बड़ा हादसा; राजस्थान में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, चुरू के पास आसमान से गिरा, गिरते ही चीथड़े-चीथड़े, आग लगी भयावह! गुजरात में ब्रिज टूटने से अब तक 9 लोगों की मौत; डेड बॉडीज निकल रहीं, 6 लोग घायल मिले, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगीं कई टीमें

पेक मैस वर्करों ने किया प्रदर्शन

पेक मैस वर्करों ने किया प्रदर्शन

पेक मैस वर्करों ने किया प्रदर्शन

चण्डीगढ़,10 फरवरी: आज पेक मैस वर्कर यूनियन (Peck Mess Workers Union) ने पेक के सभी हॉस्टल मैस वार्डनों (Hostel Mess Wardens) को वर्करों की मांगो के बारे में बातचीत करने के लिए बुलाया था। मगर हॉस्टल मैस वार्डन वर्करों की मीटिंग (Meeting) में न आने और वर्करों की समस्याओं को ना सुनने के  विरोध में वर्करों ने किया विरोध प्रदर्शन।

सतीश कुमार प्रधान और अनिल कुमार महासचिव ने वर्करों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दिनों पेक मैनेजमेंट को एक मांग पत्र दिया था,जिसमे वेतन बडोतरी, कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम में रखे वर्करों को नियमित करने,छुट्टियों आदि मांगे शामिल थी। परंतु पेक मैनेजमेंट और आज हॉस्टल मैस वार्डनों का वर्करों की समस्याओं को सुनने नहीं आना।मैनेजमेंट का वर्कर विरोधी होने साफ संकेत मिला है ।इसलिए यूनियन ने फैसला किया कि पेक मेनेजमेंट वर्कर की मांगो को दस दिन के अंदर पूरा नही करती है, तो यूनियन 22 फरवरी को पेक निदेशक के दफ़्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।जिसकी जिम्मेवारी पेक मैनेजमेंट की होगी।
आज के प्रदर्शन में मुख्यतौर पर अच्छर सिंह, पी एस राणा, अश्वनी शर्मा,अनिल कुमार,हरीश कुमार,अनु,चंचल कुमार,नासिर खान आदि सैंकड़ों वर्करों के साथ मौजूद हुए।