Parliament Building Inauguration Central Government Will Launch 75 Rupees Coin

Parliament Building Inauguration : केंद्र नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर जारी करेगा नया 75 रूपए का सिक्का 

Parliament Building Inauguration

Parliament Building Inauguration Central Government Will Launch 75 Rupees Coin

Parliament Building Inauguration : 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन होने वाला है। इस मौके पर वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर 75 रुपए का एक विशेष सिक्का लॉन्च किया जाएगा। मंत्रालय ने कहा कि स्मारक सिक्का भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर एक श्रद्धांजलि भी होगा। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने संसद भवन के उद्घाटन के उपलक्ष्य में 75 रुपये के सिक्के की ढलाई की जानकारी दी। आपको बताते हैं कि इस सिक्के की क्या खासियतें होंगी। 

निकाह के 138 दिन बाद ससुराल पहुंची पाकिस्तानी दुल्हन, वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए हुई थी शादी

कैसा दिखेगा 75 रुपए का सिक्का?
जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, 75 रुपये का सिक्का गोल आकार में होगा। सिक्के का व्यास 44 मिलीमीटर और किनारों पर 200 सेरेशन होगा। 75 रुपए का ये स्मारक सिक्का चार धातुओं को मिलाकर बनाया जाएगा। जिसमें 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी तांबा, 5 फीसदी निकल और 5 फीसदी जिंक का इस्तेमाल किया जाएगा। नए संसद भवन की तस्वीर के नीचे 2023 भी लिखा होगा। सिक्के के सामने वाले हिस्से के बीच में अशोक स्तंभ का सिंह और सत्यमेव जयते लिखा होगा। सिक्के पर देवनागरी लिपि में भारत और अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा। पीछे के हिस्से में ऊपरी परिधि में देवनागरी लिपि में संसद भवन और निचली परिधि में अंग्रेजी में संसद भवन लिखा होगा। सिक्के का डिजाइन संविधान के पहली अनुसूची में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ही होगा। 

rs 75 coin to be minted to mark launch of new parliament building Ministry of Finance notification New Parliament Building: नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को यादगार बनाएगा ये सिक्का, इस्तेमाल होगी 50 फीसदी चांदी

जानें उद्घाटन का समय (Parliament Building Inauguration)
1.
सुबह 7.30 से 8.30 बजे हवन और पूजा की शुरुआत होगी, इस दौरान पीएम मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा डिप्टी चेयरमैन सहित कई मंत्री मौजूद रहेंगे।
2. 8.30 से 9 बजे के बीच लोकसभा के अंदर सेंगोल को वैधिक रीति-रिवाज से स्थापित किया जाएगा। इसके लिए तमिलनाडु के मठ से 20 स्वामी मौजूद रहेंगे।
3. 9 से 9.30 बजे प्रार्थना सभा आयोजित होगी। इसमें शंकराचार्य सहित कई बड़े विद्वान पंडित और साधु संत मौजूद रह सकते हैं।
4. दोपहर 12 बजे बाद दूसरा चरण शुरू होगा, इसकी शुरुआत राष्ट्रगान के साथ होगी, इस दौरान दो शॉर्ट फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके बाद डिप्टी चेयरमैन राज्यसभा हरिवंश, उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति का संदेश पढ़ेंगे।
5. राज्यसभा में नेता विपक्ष का भी संबोधन होगा।
6. लोकसभा स्पीकर का भी संबोधन होगा।
7. इसके बाद सिक्के और स्टांप रिलीज किए जाएंगे।
8. आखिरी में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन होगा।
9. दोपहर 2.30 बजे कार्यक्रम का समापन होगा।

New Parliament Building row: Full List of political parties will attend  inauguration of new parliament - BusinessToday

देखें कौन होगा कार्यक्रम में शामिल?
एनडीए के 18 सदस्य सियासी दलों के इतर सात गैर-एनडीए दलों ने कार्यक्रम (Parliament Building Inauguration) में शामिल होने का न्योता स्वीकार किया है। बीएसपी, शिरोमणि अकाली दल, जेडीएस, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), वाईएसआर कांग्रेस, बीजेडी और टीडीपी ने इस कार्यक्रम पर अपनी सहमति जताई है।