10 माह के जुड़वा बच्चों को बचाने हमास लड़ाकों से भिड़े मां-बाप, आतंकियों ने गोलियों से भून कर ली जान

10 माह के जुड़वा बच्चों को बचाने हमास लड़ाकों से भिड़े मां-बाप, आतंकियों ने गोलियों से भून कर ली जान

Israeli couple Death

Israeli couple Death

तेल अवीव। Israeli couple Death: आतंकवादी संगठन हमास ने इजरायल पर सतह और हवा से घातक हमले किए। इस हमले ने सैकड़ों परिवारों को लील लिया तो बहुत से मासूमों के सिर से उनके अपनों का साया भी छीन लिया। चारो ओर काला धुआं, क्षतिग्रस्त इमारतें और सड़कों पर मलबा बिखरा पड़ा है। हालांकि, इजरायल ने यह साफ कर दिया है कि गाजा के 'आईएसआईएस' का हम खात्मा कर देंगे। दरअसल, इजरायल ने हमास को गाजा को आईएसआईएस बताया है, जिसके हाथ खूनी खेल से सने हुए हैं।

हमास के हमले में एक इजरायली दंपति की भी मौत हुई, लेकिन काल के गर्त में जाने से पहले इजरायली दंपति ने अपने 10 माह के जुड़वां का जीवन सुरक्षित किया और उन्हें एक सेफ हाउस में छिपा दिया। फ्रांस में इजरायली मिशन ने इजरायली दंपति की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर की।

14 घंटे तक सेफ हाउस में रहे जुड़वां बच्चे

30 वर्षीय इताई और हदर बर्डीचेव्स्की के केफर गाजा स्थित आवास पर आतंकवादियों ने जबरन घुसपैठ की। इस दौरान आतंकवादियों ने इजरायली दंपति को खासा प्रताड़ित की। इसके बावजूद दंपति ने हार नहीं मानी और अपने 10 माह के जुड़वां बच्चों को एक सेफ हाउस में छिपा दिया, लेकिन आतंकवादियों के हाथों दंपति की मौत हो गई।

बता दें कि इजरायली रक्षा बलों के सेफ हाउस में पहुंचने से पहले 14 घंटे तक मासूम वहां पर अकेले रहे। हालांकि, उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन इजरायली दंपति को अपनी जान गंवाई पड़ी।

आतंकियों का होगा खात्मा

फ्रांस में इजरायली मिशन ने दुख जताते हुए कहा कि हमारी संवेदनाएं परिजनों के साथ हैं। इजरायल उन्हें कभी नहीं भूलेगा। हम आतंकवादी खतरे को बेअसर करने और अपने नागरिकों की रक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाएंगे।

यह पढ़ें:

गाजा की इस्लामिक यूनिवर्सिटी पर इजरायली एयरफोर्स ने की बमबारी, बताया हमास का अड्डा

भारत का एक और दुश्‍मन खल्‍लास; मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद लतीफ का पाकिस्तान में मर्डर, हमलावरों ने गोलियां मारीं, पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड था

CM योगी की ‘सिंधु’ पर की गई टिप्‍पणी से तिलमिलाया पाकिस्‍तान, बताया ‘बेहद गैर-जिम्मेदाराना’