Paragliding pre world cup 2023 started

पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप के पहले दिन कमल रहे प्रथम स्थान पर:भारतीय पुरुष और महिला पायलटों का रहा पहले दिन दबदबा !

India's first Paragliding pre world cup 2023 started in Himachal Pradesh

India's first Paragliding Pre World Cup 2023 started

PARAGLIDING PRE WORLD CUP: हिमाचल

प्रदेश के कांगड़ा के बिलिंग घाटी में शुरू हुए पहले एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप 2023 और पहले ही दिन के परिणामों में अनेक पायलटो का दबदबा रहा। पहले दिन के परिणामों के अनुसार बीड (इंडिया) के कमल कुमार एक अंक लेकर प्रथम स्थान पर रहे। भारत के ही रणजीत सिंह और विशाल थापा दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। साजिन और स्पेन के डेविड चौथे और पांचवें स्थान पर रहे।

महिला पायलेटो में भारत की अलिशा कटोच 157 अंक लेकर प्रथम स्थान पर रही, विद्या राय 189 अंक लेकर द्वितीय स्थान और नितीशा सेठिया 450 अंक लेकर तीसरे स्थान पर चल रही हैं। प्रतियोगिता के मुताबिक़ में सबसे मध्य के गोले में लैंड करने वाले पायलट को सबसे कम अंक प्राप्त होते हैं और अंतिम दिन जिस पायलट के सबसे कम अंक होंगे वह विजेता रहेगा।

जानकारी के अनुसार 142 प्रतिभागियों ने पंजीकरण करवाया है। भारत के अलावा अमेरिका, नेपाल, स्पेन और नीदरलैंड के प्रतिभागी भी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। पुरूष 95 हैं जिनमे से 74 भारतीय और 21 विदेशी प्रतिभागी शामिल हैं। जबकि महिलाओं में आठ प्रतिभागी हैं जिनमे से 5 भारतीय और 3 विदेशी हैं।

यह भी पढ़े:

https://www.arthparkash.com/1-kg-cucumber-was-stolen-in-bilaspur

https://www.arthparkash.com/prices-of-liquor-does-not-go-that-much-high-in-himachal

https://www.arthparkash.com/will-congress-make-its-position-in-election