लायर्स चैम्बर सैक्टर-12, फरीदाबाद मे पण्डित दीन दयाल उपाध्याय की मनाई गई जयन्ती

लायर्स चैम्बर सैक्टर-12, फरीदाबाद मे पण्डित दीन दयाल उपाध्याय की मनाई गई जयन्ती

Pandit Deen Dayal Upadhyay's birth anniversary

Pandit Deen Dayal Upadhyay's birth anniversary

फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Pandit Deen Dayal Upadhyay's birth anniversary: लायर्स चैम्बर सैक्टर-12, फरीदाबाद मे पण्डित दीन दयाल उपाध्याय की जयन्ती मनाई गई इस अव्रफर पर पण्डित दीन दयाल के चित्र पर माला अर्पण व पुष्प अर्जित किये गये। पण्डित दीन दयाल उपाध्याय के नाम का जय घोष किया गया। यह कार्यकम विधि विभाग जिला फरीदाबाद की तरफ से जिला सहयोजक प्रदीप शांडिल्य एडवोकेट की तरफ से किया गया। इस मौके पर कोर्ट परिसर मे एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कोर्ट परिसर मे अनेक स्थानो पर वृक्षरोपण किये गये। इस अवसर पर प्रदेश लीगल संयोजक गोपाल शर्मा एडवोकेट व वरिष्ठ अधिवक्ता शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट, प्रदेश सहसंयोजक विधि विभाग संत राम शर्मा व लीगल सह सहयोजक प्रकाश नागर, 'प्रदेश सचिव विधि विभाग इन्जिनियर अनूप वशिष्ठ एडवोकेट व कार्यकारी सदस्य भीम सैन पुजारी ने पण्डित दीप दयाल उपाध्याय की निति पर चलने का आहान किया। इस अवसर पर विधि विभाग के जिला महासचिव डाक्टर शरद गौतम, कन्हैया लाल शर्मा, सुषमा अधाना, प्रदीप अवस्थी, भारत पुजारी, उमा सिंह, कुलदीप जोशी, विजय यादव, सागर नागर, प्रदीप गौंड, रिन्केश अरोडा व अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।