Tau Devi Lal Stadium: पंचकूला में ताऊ देवीलाल स्टेडियम पर खेल मंत्री का छापा; खामियां मिलने पर गौरव गौतम का पारा चढ़ा

पंचकूला में ताऊ देवीलाल स्टेडियम पर खेल मंत्री का छापा; खामियां मिलने पर गौरव गौतम का पारा चढ़ा, अधिकारियों को दे डाला अल्टीमेटम

Panchkula Sports Minister Gaurav Gautam Sudden Inspection of Tau Devi Lal Stadium

Gaurav Gautam Sudden Inspection of Tau Devi Lal Stadium

Tau Devi Lal Stadium: हरियाणा सरकार के खेल मंत्री गौरव गौतम ने आज गुरुवार सुबह पंचकूला स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम पर अचानक छापा मारा। वह यहां खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं और व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंचे थे। वहीं निरीक्षण के दौरान खेल मंत्री को जब कई तरह की खामियां मिलीं तो उनका पारा चढ़ गया। जिसके बाद खेल मंत्री गौरव गौतम ने संबन्धित अधिकारियों और स्टाफ को फटकार लगाते हुए जवाब तलब किया। इसके साथ ही अल्टीमेटम भी दे डाला।

अधिकारियों को नोटिस, 15 दिन में सब कुछ दुरुस्त हो

खेल मंत्री गौरव गौतम ने संबन्धित अधिकारियों और स्टाफ को नोटिस जारी करते हुए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है। 15 दिन के भीतर सभी सुविधाओं और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को कहा गया है। गौरव गौतम ने चेतावनी दी है कि अगर 15 दिन में सुधार नहीं हुआ तो संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि, सीएम नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार लगातार खिलाड़ियों को बढ़ावा देने और उन्हें सुविधाएं देने का प्रयास कर रही है। खिलाड़ियों को दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।

स्टेडियम में खिलाड़ियों से मिले गौरव गौतम

ताऊ देवी लाल खेल स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान खेल मंत्री गौरव गौतम ने यहां प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों से भी मुलाकात की और सिर्फ मुलाक़ात ही नहीं बल्कि उनकी समस्याओं को भी नजदीक से सुना। खिलाड़ियों ने गौरव गौतम को बताया कि, सरकार की तरफ से मिलने वाली ज्यादातर सुविधाओं का लाभ उन्हें यहां नहीं मिल रहा है। यहां खिलाड़ियों के लिए खेल इक्विपमेंट और मेडिकल फैसिलिटी की भी भारी कमी है। इसके अलावा खाने की व्यवस्था भी ठीक नहीं है और यहां रहने के दौरान भी दिक्कत पेश आ रही है।

खेल मंत्री ने कहा- खाने में कीड़े मिल रहे

खेल मंत्री गौरव गौतम ने खुद कहा कि, यहां खिलाड़ियों को खाने में कीड़े मिल रहे हैं और ये अब से नहीं हो रहा है। बहुत पहले से हो रहा है। खिलाड़ियों से इसकी लगातार शिकायत आती रही है। गौरव गौतम ने कहा कि, स्टेडियम इतनी खामियों से जूझ रहा है लेकिन हैरानी की बात ये है कि सरकार जो पैसा फंड जारी कर रही है। वो वापस जा रहा है। पिछले साल 75 लाख रुपये वापस गया। हद है कि जिस पैसे से खिलाड़ियों के लिए सुविधाएं बढ़ानी चाहिए। उनके पास जब खेल इक्विपमेंट और किट की कमी है तो ऐसा हो रहा है?

 

रिपोर्ट- आदित्य शर्मा