व्हाट्सएप के जरिए शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा; ठगे 16.30 लाख; अब हुई गिरफ्तारियां
Fraudsters Lured Victims with Promises
पहले चारों आरोपी न्यायिक हिरासत में, पांचवा आरोपी 7 दिन के पुलिस रिमांड पर
अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला। Fraudsters Lured Victims with Promises: पंचकूला में साइबर ठगों द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से शेयर मार्केट में अधिक मुनाफे का लालच देकर आम नागरिक से लाखों रुपये की ठगी से जुड़े मामले मे पुलिस द्वारा 25 जनवरी को पांचवे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान सुशील दत्त वासी नोर्थ वेस्ट दिल्ली के रुप में हुई है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर 7 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।
यह है मामला
पंचकूला वासी शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सितंबर माह में उसे व्हाट्सएप के माध्यम से शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। इसके बाद आरोपियों ने एक लिंक भेजकर एक ऐप डाउनलोड करवाई, जिसके जरिए अलग-अलग समय पर शिकायतकर्ता से कुल 16 लाख 30 हजार रुपये की ठगी की गई। शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(2), 318(4), 61(2) के तहत 20 नवंबर, 2025 को मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
चार आरोपी पहले से गिरफ्तार
साइबर थाना प्रभारी युद्धवीर सिंह के नेतृत्व में जांच अधिकारी रविंद्र कुमार द्वारा मामले की जांच की जा रही है। टीम ने पहले आरोपी अरुण कुमार वासी गांव धमतान साहिब को 20 जनवरी को गिरफ्तार किया था। आरोपी को 21 जनवरी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने इस ठगी गिरोह में शामिल अन्य तीन आरोपियों मोहम्मद राशिद वासी दिल्ली, मोहम्मद आलम खां वासी दिल्ली तथा जसबीर सिंह वासी पंजाब को 22 जनवरी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ उपरांत आरोपी अरुण कुमार, मोहम्मद आलम खां और जसबीर सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था, जबकि आरोपी मोहम्मद राशिद को न्यायालय में पेश कर 3 दिन का पुलिस रिमांड के बाद 25 जनवरी को न्यायिक हिरासत भेज दिया था। आरोपी राशिद से ही रिमांड के दौरान पांचवे आरोपी के बारे में जानकारी मिली थी।
प्रलोभनों से सावधान रहें: डीसीपी
डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन ने कहा कि साइबर अपराध के मामलों में पुलिस पूरी गंभीरता और तकनीकी दक्षता के साथ कार्रवाई कर रही है। आम नागरिकों से अपील है कि वे व्हाट्सएप या सोशल मीडिया के जरिए मिलने वाले निवेश और मुनाफे के प्रलोभनों से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध लिंक या ऐप को डाउनलोड न करें। पंचकूला पुलिस साइबर ठगी में शामिल अपराधियों को बख्शने वाली नहीं है और दोषियों को जल्द कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।