हरियाणा सद्भाव और समान विकास के साथ आगे बढ़ा है: असीम कुमार घोष
Haryana has Progressed with Harmony and Equitable Development
राज्यपाल ने पंचकूला में भव्य समारोह में फहराया तिरंगा
अर्थ प्रकाश आदित्य शर्मा
पंचकूला। हरियाणा के राज्यपाल प्रौ. असीम कुमार घोष ने गणतंत्र दिवस पर सैक्टर-5 स्थित परेड ग्रांउड में आयोजित समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर राज्यपाल की धर्मपत्नी श्रीमती मित्रा घोष भी उपस्थित रही। इस अवसर पर हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया, पुलिस महानिदेशक अजय सिंघल, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, उपायुक्त सतपाल शर्मा, पुलिस आयुक्त शिबास कविराज, पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) वर्षा खंगवाल , पूर्व मेयर कुलभूषण गोयल, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, जिला अध्यक्ष अजय मितल सहित जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। राज्यपाल ने स्वतंत्रता सैनानियों के आश्रितों और युद्व में वीरगति को प्राप्त सेना अधिकारियों/सैनिकों की वीरांगनाओं को शाॅल देकर सम्मानित किया। इससे पहले राज्यपाल ने सैक्टर-12 स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर देश के वीर शहीदों को नमन किया और श्रद्वांजलि दी।

स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को नमन करते हुए राज्यपाल ने कहा कि आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। इसी संविधान ने हमें न्याय, स्वतंत्रता, समानता के मौलिक अधिकार दिए। उन्होंने कहा कि वे आज इस अवसर पर संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर सहित संविधान सभा के सभी सदस्यों को नमन करते हैं। आज का यह ऐतिहासिक दिन हमें एक मजबूत देश बनाने की प्रेरणा देता है और उन महान लोगों की याद दिलाता है जिनकी वजह से भारत गणराज्य बना। महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, लाला लाजपत राय, सरदार पटेल और डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जैसे नेताओं ने देश की आजादी के लिए बड़ा संघर्ष किया। राज्यपाल ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से प्रगति कर रहा है। राज्य सरकार सबका साथ-सबका विकास और हरियाणा एक-हरियाणवी एक के विचार पर चल रही है। देश की प्रगति में हरियाणा का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सद्भाव और समान विकास के साथ आगे बढ़ा है, जिससे लोगों का जीवन आसान, सुरक्षित और सुविधाजनक हुआ है। आज जनता और सरकार का सीधा संपर्क है और आईटी के माध्यम से सिस्टम को सरल व पारदर्शी बनाया है। इसी के परिणामस्वरूप शगुन राशि, पैंशन, बीपीएल व चिरायु कार्ड तथा किसानों की फसल का पैसा एक क्लिक से सीधे पात्र लोगों के खातों में पहुंच रहा है। आज देश ने चन्द्रयान, सूर्ययान और मंगलयान जैसे मिशन भी सफलतापूर्वक संचालित किए हैं। इसके साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य एवं खेलकूद में भी हरियाणा ने नए कीर्तीमान स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवा सेना में भर्ती होना गर्व की बात मानते हैं, इसलिए सेना का हर दसवां जवान हरियाणा से है। राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा में स्वास्थ्य सेवा को प्राथमिकता दी गई है। सभी जिला अस्पतालों में गरीब मरीजों के लिए निशुल्क डायलिसिस की सुविधा और 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए 10 लाख तक आयुष्मान भारत कार्ड का लाभ दिया जा रहा है। प्रौ. असीम कुमार घोष ने कहा कि सरकार ने ई-गवर्नेस के जरिए कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार सहित हर क्षेत्र में सिस्टम को आसान और पारदर्शी बनाया है, जिससे योजनाओं का लाभ लोगों को घर बैठे मिल रहा है। राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, विधवा और दिव्यांग पैंशन देने के साथ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और वन स्टाॅप सैंटर सखी जैसी योजनाओं से महिलाओं को सुरक्षा और लाभ मिल रहा है।

डंबल शो, पीटी शो और शानदार मार्च पास्ट
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान परेड कमांडर प्रतीक अग्रवाल, आईपीएस के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस पंचकूला, हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन, राजस्थान पुलिस, हरियाणा गृह रक्षी पंचकूला, एनसीसी गर्ल्स सीनीयर विंग, एनसीसी ब्वायज जुनियर डिविजन, सतलुज पब्लिक स्कूल सैक्टर-4, सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल सैक्टर-16, भवन विद्यालय सैक्टर-15 और स्काउट एंड गाईड की टुकडियों द्वारा शानदार मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। साथ ही हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन द्वारा सटीक शस्त्र ड्रील, सामूहिक पीटी शो और योग, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर 6 और पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर 15 पंचकूला द्वारा पीटी शो, राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर 20 पंचकूला द्वारा डंबल शो, राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर 26 द्वारा सूर्य नमस्कार का शानदार प्रदर्शन किया गया। वंही डेयर डेविल शो में हरियाणा पुलिस के कंमाडों द्वारा किए गए हैरतअंगेज प्रदर्शन ने सबको प्रभावित किया। इसके साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति और हरियाणवी संस्कृति पर आधारित प्रस्तुतियों ने सभी को देशभक्ति के रंग मे रंग दिया। विभिन्न विभागों द्वारा कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित झांकियां भी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।

राज्यपाल ने विजेताओं को किया सम्मानित
झांकियों में पहला स्थान वन मंडल अधिकारी मोरनी, द्वितिय स्थान पुलिस उपायुक्त पंचकूला और तृतीय स्थान जिला आयुर्वेद अधिकारी पंचकूला की झांकी को दिया गया। परेड में हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन पुलिस प्लाटून ने प्रथम, राजस्थान पुलिस ने द्वितिय और आइटीबीपी भानू (महिला) की टुकडी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। राज्यपाल ने विजेताओं को ट्राफी देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्होने समारोह के दौरान शानदार प्रस्तुतियां देने वाली स्कूलों की सभी टीमों को ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होने उत्कृठ प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों, खिलाडियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी सम्मानित
राज्यपाल प्रौ. असीम कुमार घोष ने उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों, खिलाडियों सामाजिक संस्थाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा भी उपस्थित रहे। शिक्षा के क्षेत्र में सृष्टि शर्मा और खेल के क्षेत्र में श्री जीएस सांखला को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार सरकारी कार्य में मुकेश महाजन, एनएस के, भागचंद, कानूनगो और कुलदीप सिंह, पटवारी, सब तहसील बरवाला, किरन, जिला मिशन समन्व्यक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग पंचकूला, उपायुक्त कार्यालय के सहायक राजेश कुमार, हंसा दत डब्लयूबीएन, सोनू लिपिका, बृजबाला, लिपिका, विशाल पीए, रोहित, सहायक नगराधीश, साहिल, कम्पयूटर आपरेटर, श्री भीम सिंह, पीजीटी फाईन आर्ट, सार्थक स्कूल, सैक्टर 12 ए पंचकूला, डा. मुक्ता कुमार, सिविल सर्जन, पंचकूला, डा. अरूणदीप सिंह, नोडल अधिकारी पीएनडीटी, मनप्रीत कश्यप, डाटा मैनेजर, उर्वशी, डिस्ट्रीक्ट मानिटरिंग एंड इवेलयूवेशन आफिसर, गुरमीत सिंह, अधीक्षक कार्यालय जिला सत्र न्यायधीश, अनिल कुमार सूरी, प्रोटोकाल सहायक कार्यालय जिला सत्र न्यायधीश, सोमबीर ढाका, थाना प्रभारी, सैक्टर-20, ईएचसी खुशी राम, पीएसआई विजय कुमार, ईएएसआई सुरेंद्र पाल, एसपीओ रंजीत, सीटी अनिकेत, निरीक्षक कर्मबीर सिंह, प्रमोद कुमार कार्यकारी अभियंता, नगर निगम पंचकूला, सचिन धीमान, कनिष्ठ अभियंता, सफाई शाखा, जयवीर सिंह, कनिष्ठ अभियंता, मीना देवी, पवन कुमार, डीएमएस और मनन सिंगला लिपिक, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी और सुशील कुमार, टीजीटी शामिल हैं। इसी तरह सामाजिक क्षेत्र में विश्वास फाउंडेशन पंचकूला, श्री राज मितल, सदस्य राम सेवादार ट्रस्ट पंचकूला, डाॅ (कर्नल) अनुराग गर्ग और पीजीआई लंगर एवं सोशल वेलफेयर ग्रुप को सम्मानित किया गया।
27 जनवरी को स्कूलों में अवकाश की घोषणा की
राज्यपाल ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों लिए स्कूली बच्चों और अन्य प्रतिभागियों की प्रशंसा की और पंचकूला के सभी स्कूलों में 27 जनवरी को एक दिन के अवकाश की घोषणा की। उन्होंने परेड में भाग लेने वाले पुलिस कर्मियों और अधिकारियों के लिए भी वेतन सहित अवकाश की घोषणा की ।
गणतंत्र दिवस पर कालका विधायक ने किया ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर अरूणा आसफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालका में आज विधायक शक्ति रानी शर्मा ने मुख्यअतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया व परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। कालका विधायक ने गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर कालका उपमण्डल के वार विडो, स्वतंत्रता सेनानियों, लोकतंत्र सैनानियों व उनकी परिजनों को शाॅल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सोफिया कानवेंट स्कूल का गु्रप डांस, अलपाइन स्कूल, अकालजोत स्कूल पिंजौर का गटका, एसएसडी स्मार्ट स्कूल की युनिटी ईन डार्वसिटी, आर्या गल्र्स सीनीयर सैकेंडरी स्कूल का पंजाबी गिद्वा, विवेकानंद मिलेनियम स्कूल का डांस कोरियोग्राफी, युनिसन इंटरनेशनल स्कूल का गु्रप डांस, बाल भारती स्कूल का देशभक्ति डांस, आयशर स्कूल का डांस, नोबल हाई स्कूल पिंजौर के हरियाणवी डांस ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुती दी।

विधायक शक्ति रानी शर्मा ने गणतंत्रता दिवस में प्रतिभागी स्कूली बच्चों को एक लाख रुपये की राशि इनाम स्वरूप देने की घोषणा की। स्वतंत्रता सेनानियों में जितेन्द्र कुमार पुत्र स्व. हरि चन्द, बरकत राम पुत्र स्व. हरबंस लाल, देविन्द्र पुत्र स्व. परमानंद, अजमेर सिंह, जोध सिंह को सम्मानित किया। कालका उपमण्डल की सम्मानित होने वाली वारविडो में सलोचना पत्नी सिपाही ओम प्रकाश, दर्शन कौर पत्नी सिपाही गुरदेव सिंह, रजनी देवी पत्नी श्री अशोक जमवाल शामिल रहीं। लोकतंत्र सेनानी व उनकी पत्नियों में राम रत्न पुत्र बीरु राम, पृथ्वीराज पुत्र मदन लाल, सुदर्शन कुमार, पुत्र सुख दास, कांता मारवाह पत्नी स्व. सोहन लाल, संतोष शर्मा पत्नी स्व. नरदेव शर्मा राजदुलारी पत्नी स्व. शिव प्रसाद, शकुन्तला गर्ग, पत्नी स्व. चेला राम, शकुन्तला देवी, पत्नी स्व. बृज मोहन, पदमा ग्रोवर पत्नी स्व कृष्ण लाल, मनजीत कौर पत्नी स्व. कवंरजीत सिंह, प्रेमलता मित्तल पत्नी स्व राम किशनवासी, सरला गुप्ता पत्नी स्व. जितेन्द्र कुमार शामिल रहीं। विधायक ने कहा कि विकास यात्रा में कालका विधानसभा क्षेत्र भी पीछे नहीं रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदशी नेतृत्व और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी के कुशल मार्गदर्शन में कालका क्षेत्र में सड़क, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा और आधारभूत संरचना से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं। उन्होने बताया कि विकास परियोजनाओं, जनकल्याणकारी योजनाओं और सुशासन के प्रयासों से कालका के लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है। वे भी कालका की समस्त जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ और उनके नेतृत्व के लिए धन्यवाद देती हूँ, जिनकी प्रेरणा से हमारा क्षेत्र निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। विधायक कालका श्रीमती शक्ति रानी शर्मा ने गणतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अपने क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को ने मौमेंटो देकर सम्मानित किया।