निर्माणाधीन हाईवे से कई क्विंटल सरिया चोरी; पानी की फैक्ट्री में भी सेंध; डिटेक्टिव स्टाफ की 24 घंटों में धरपकड़
Several quintals of steel reinforcement bars stolen
अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला। पंचकूला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए महज 24 घंटे के अंदर दो अलग-अलग मामलों में चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी का सरिया, एयर कंडीशनर और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक सहित अन्य कीमती सामान बरामद किया है। पिंजौर थाना क्षेत्र का है, जहाँ एवीटी इंचार्ज सुनील कुमार की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 25 जनवरी को मानकपुर नानकचंद गांव के पास निर्माणाधीन फ्लाई-ओवर से सरिया चोरी करते हुए दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सूरजपुर गांव निवासी शमशेर सिंह उर्फ गोटा और रोहित कुमार के रूप में हुई है। ये शातिर चोर मोटरसाइकिल का उपयोग कर निर्माणाधीन सड़कों से लोहे का सामान चोरी करते थे। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में सरिया और वारदात में प्रयोग बाइक बरामद कर ली है। डिटेक्टिव स्टाफ के इंचार्ज मनदीप सिंह की टीम ने जून 2025 में रायपुर रानी थाने में दर्ज एक पुरानी चोरी की गुत्थी सुलझाई है। पुलिस ने मौली गांव निवासी रिषभ उर्फ सुदामा और भानू प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने मौली क्षेत्र में स्थित एक पानी की फैक्ट्री में सेंधमारी कर कीमती सामान उड़ाया था। पुलिस ने इनके कब्जे से एक एसी, 2 बड़े डीजल केन और अन्य सामग्री बरामद की है। पुलिस ने चारों आरोपियों को जिला अदालत में पेश किया जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में अंबाला जेल भेज दिया गया।
डीसीपी क्राइम एवं ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन ने कहा कि अपराधियों के लिए पंचकूला में कोई जगह नहीं है। हमारी टीमें आधुनिक इंटेलिजेंस और सक्रिय गश्त के जरिए शहर के हर कोने पर नजर रख रही हैं। चाहे वह निर्माणाधीन संपत्तियों से छोटी चोरी हो या व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में बड़ी सेंधमारी, पुलिस हर मामले को गंभीरता से ले रही है। जनता की सुरक्षा और उनकी संपत्ति की रक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।