Bilawal Bhutto Zardari comment on india

भारत को दोस्त कहते-कहते चुप्पी साध ली पाक विदेश मंत्री ने, फिर बोले-हमारे पड़ोसी

Bilawal bhutto zardari

विदेश नीति और राजनयिक रिश्तों को भी तार-तार कर रहे पाक के विदेश मंत्री

 

Pakistan Foreign Mimister Bilawal Bhutto Zardari : संयुक्त राष्ट्र : क्या भारत पाकिस्तान के लिए एक दोस्त है? पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत का उल्लेख करते हुए दोस्त शब्द पर चुप्पी साध ली। बाद में वह हमारे पड़ोसी देशों का उल्लेख करने लगे। यह वाकया (United nations) संयुक्त राष्ट्र से जुड़ा है। दरअसल, संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर को ध्यान के केंद्र में लाने के इस्लामाबाद के प्रयासों को रोकने में भारत ने कूटनीतिक सफलता हासिल की। इसके बाद एक संवाददाता सम्मेलन में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्‌टो जरदारी ने भारत को हमारे भीतर के दोस्त के रूप में संदर्भित करते हुए जवाब देना शुरू किया।

लेकिन बाद में खुद को रोकते हुए हमारे हमारे पड़ोसी देशों के रूप में उल्लेख कहते हुए अपनी बात पूरी की। बिलावल ने कहा, जब भी कश्मीर का मुद्दा उठाया जाता है, तो हमारे भीतर के दोस्त, हमारे दोस्त, हमारे हमारे पड़ोसी देश, जोरदार आपत्ति जताते हैं। वह स्पष्ट रूप से केवल भारत का जिक्र कर रहे थे।

उन्होंने कहा, संयुक्त राष्ट्र में एजेंडे के केंद्र में कश्मीर को शामिल करने की कोशिश करने के लिए हमें विशेष रूप से कठिनाई का सामना करना पड़ता है। लेकिन उन्होंने इस बार भारत या उसके नेताओं के खिलाफ कुछ अभद्र नहीं बोला। इससे पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिलावल भुट्‌टो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंध में अनर्गल प्रलाप कर चुके हैं, जिसकी भारत की ओर से तीखी भर्त्सना की गई थी। इस बयान को बिलावल भुट्‌टो की राजनीतिक रूप से अपरिपक्वता भी समझा गया था, वहीं बतौर विदेश मंत्री राजनयिक संबंधों में एक-एक शब्द की गरिमा काे न समझ पाने की उनकी मजबूरी भी रेखांकित की गई थी।

 

भारत विरोधी रवैया छोड़े पाक तो मिले मदद

गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के बीच संबंधों पर बर्फ पड़ा हुआ है। दोनों देश एक-दूसरे से दूरी बनाकर चल रहे हैं। और यह कश्मीर पर पाकिस्तान के बेजा राग की वजह से है। पाकिस्तान में आजकल आर्थिक संकट प्रबल है और खाने-पीने की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं, बावजूद इसके पाकिस्तान के हुक्मरान भारत विरोधी रवैये का प्रदर्शन करने में बाज नहीं आ रहे। हालांकि पाकिस्तान अगर भारत में आतंकवादी कृत्यों को बंद कर दे और संबंधाें को सुधारने की कोशिश करे तो भारत उसकी मदद को तैयार है।

 

बिलावल ने कहा-मुस्लिमों को बनाया जा रहा टारगेट

गौरतलब है कि भारत के संबंध में पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्‌टो ने संयुक्त राष्ट्र में अप्रत्यक्ष रूप से काफी जहर उगला है। बिलावल ने कहा कि दुनिया में फासीवादी नीतियों के तहत मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक रणनीति के तहत मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाई जा रही है। मुसलमानों को उनके धर्म की वजह से निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने यह बात जोर देकर कही कि हिजाब जैसे मसलों को सामने लाने का मकसद इस्लाम को निशाना बनाना है। उन्होंने यह भी कहा कि जब से 9/11 हुआ है, तब से ही मुसलमानों और इस्लाम को पूरी दुनिया में शक की नजर से देखा जा रहा है, यह शक किसी महामारी की तरह बढ़ता जा रहा है।