राजस्थान के इस जिले में एक दिन के अवकाश का ऐलान, बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर और स्कूल
- By Gaurav --
- Saturday, 23 Aug, 2025
One day holiday declared in this district of Rajasthan
Holiday Declare in Rajasthan: जोधपुर जिले में लोक आस्था के प्रतीक बाबा रामदेव के प्राकट्योत्सव पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल के आदेश के अनुसार 25 अगस्त को सभी सरकारी कार्यालय और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।
बाबा रामदेव के गुरु बाबा बालीनाथ के मसूरिया स्थित मंदिर में मेले की शुरुआत अमावस्या से हो चुकी है। श्रीपीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट ने मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मंदिर परिसर में 56 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। दर्शन व्यवस्था के लिए 300 स्वयंसेवकों को तैनात किया गया है।
देशभर से श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इंदौर के अजनोर गांव से हासाराम हरिजन 13 दिन पैदल चलकर जोधपुर पहुंचे हैं। वे पिछले 13 वर्षों से लगातार बाबा के दर्शन को आते हैं। भीलवाड़ा के शाहपुरा से फागचंद अपनी पत्नी के साथ दुपहिया वाहन पर रामदेवरा की ओर रवाना हुए।
मंदिर परिसर को आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया है। परचानाडी के जल स्रोत की नियमित सफाई और ब्लीचिंग से शुद्धिकरण किया जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन और ट्रस्ट की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।