Number of covid cases decreases in Himachal from past few days
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले बीते तीन दिनों में काफी कम हुए:मिले 56 नए केस

Number of covid cases decreases in Himachal from past few days

Number of covid cases decreases in Himachal from past few days

शिमला:हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले एक दम से ही घट गए हैं। दो दिन के सार्वजनिक अवकाश का सैंपलिंग पर अच्छा-खासा देखने को मिला है। रविवार को प्रदेश में कोरोना के सिर्फ 56 केस सामने आए। वहीं, चार दिन पहले तक प्रदेश में कोरोना के 400 से ज्यादा केस सामने आ रहे थे। माना जा रहा है कि सोमवार से मामलों में फिर वृद्धि हो सकती है।

तीन दिनों के अवकाश के दौरान कोरोना संक्रमण के मामले बहुत कम रह गए हैं। रविवार को प्रदेशभर में सिर्फ 1052 लोगों के सैंपल लिए गए। राहत देने वाली बात ये है कि कोरोना संक्रमण से ग्रसित 260 लोग स्वस्थ हुए हैं। हालांकि, एक-दो दिनों के भीतर कोरोना संक्रमण से हो रही मौत चिंता बढ़ा रही है।

इस महीने अभी तक एक दर्जन लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोरोना संक्रमित 6 लोग अस्पतालों में भर्ती हुए हैं और अस्पतालों में भर्ती 9 लोगों को छुट्टी मिली है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1869 रह गई है। कोरोना के सक्रिय मामले एक समय 2200 तक पहुंच गए थे।

देश में क्या है कोरोना की स्थिति

भारत में रविवार को कोरोना संक्रमण के 10,093 नए मामले सामने आए। सक्रिय मामलों की संख्या 57,542 है, जो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार कुल मामलों का 0.13 प्रतिशत है। देश में पिछले शनिवार को 6,248 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे कुल डिस्चार्ज की संख्या 4,42,29,459 हो गई, जबकि ठीक होने की दर वर्तमान में 98.68 प्रतिशत है।

वैक्सीन का अपडेट

बुलेटिन में कहा गया है कि राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। रविवार को देश भर में कोरोना से 23 लोगों की मौत हुई और मृत्यु दर 1.19% रही।

यह भी पढ़े:

https://www.arthparkash.com/electricity-boards-project-got-the-last-extension

https://www.arthparkash.com/suresh-kumar-kashyap-reacted-on-da-increase-announcement