Nuh Violence Mamman Khan Arrested| नूंह में धारा-144 लागू, इंटरनेट फिर बंद; कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी के बाद बढ़ाई गई जिले की सुरक्षा

नूंह में धारा-144 लागू, इंटरनेट फिर बंद; कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी के बाद बढ़ाई गई जिले की सुरक्षा, अब तक 330 लोग गिरफ्तार, 60 FIR दर्ज

Nuh Violence Mamman Khan Arrested 144 Imposed Internet Suspend Again

Nuh Violence Mamman Khan Arrested 144 Imposed Internet Suspend Again

Nuh Violence Mamman Khan Arrested: 31 जुलाई की नूंह हिंसा में आरोपित मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं अब इसी मामले में एक और बड़ी गिरफ्तारी हुई है। फिरोजपुर-झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। मामन खान पर नूंह में हुई हिंसा के पीछे साजिश का आरोप है। कहा जा रहा है कि, मामन खान ने हिंसा को भड़काने का काम किया। बताया जाता है कि, नूंह हिंसा को लेकर गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने पूछताछ के लिए मामन खान को 2 बार तलब भी किया था, लेकिन वे दोनों बार ही SIT के सामने पेश नहीं हुए। जिसके बाद मामन खान की गिरफ्तारी की तैयारी शुरू कर दी गई।

Nuh Violence Mamman Khan Arrested 144 Imposed Internet Suspend Again
Nuh Violence Mamman Khan Arrested 144 Imposed Internet Suspend Again

 

फिलहाल, मामन खान को अब नूंह जिला अदालत में पेश किया जा रहा है। यहां से पुलिस मामन खान की रिमांड हासिल करेगी। जिला अदालत के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। साथ ही कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी को लेकर पूरे जिले में सुरक्षा बढ़ाई गई है। ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके। नूंह के डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि, कोई अप्रिय घटना ना हो इसलिए हमने धारा 144 लागू की है। साथ ही इंटरनेट भी बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं।

नूंह जिले में 15 सितंबर को सुबह 10:00 बजे से 16 सितंबर को 23:59 बजे तक मोबाइल इंटरनेट अस्थायी रूप से निलंबित रहेगा। लोगों से अपील है कि वे शुक्रवार की जुमे की नमाज़ घर में ही करें।

60 FIR के साथ अब तक 330 लोग गिरफ्तार

नूंह हिंसा को लेकर एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने बड़ी जानकारी दी है। एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने बताया कि, हिंसा में कार्रवाई के तहत अब तक 60 FIR दर्ज़ की गईं हैं और 330 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सोशल मीडिया से हिंसा भड़काने को लेकर 11 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज़ हुए हैं और 5 लोग गिरफ्तार हुए हैं। बिजारनिया के अनुसार, जांच में यह पाया गया है कि कुछ यूट्यूब और टेलीग्रम चैनल ऐसे हैं जिनका कनेक्शन सीमा पार (पाकिस्तान) से है। इनका किसी भी अप्रीय घटना में हिंसा भड़काने का काम होता है।

मामन खान पर हरियाणा सरकार के मंत्री का बड़ा बयान

इधर, कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी को लेकर हरियाणा सरकार के एक मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है। कैबिनेट मंत्री देवेंदर सिंह बबली ने कहा कि हरियाणा के भाईचारे को खराब करने में कोई भी इंसान लिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। MLA भी आम नागरिक है और अगर गलती की है तो उस पर कानूनी कार्रवाई बनती है और कार्रवाई होगी।

बृजमंडल यात्रा के दौरान हुई थी हिंसा

नूंह में 31 जुलाई को हिंदुओं की धार्मिक बृजमंडल यात्रा निकाली जा रही थी। यात्रा में शामिल लोगों पर दूसरे समुदाय की तरफ से अचानक पथराव शुरू हो गया। देखते ही देखते हालात इस कदर बिगड़ गए कि, जमकर पत्थरबाजी हुई और आगजनी की गई। यात्रा में शामिल कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। वहीं कई गाड़ियां पथराव में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त की गईं। पत्थरबाजों ने पुलिस फोर्स पर भी पथराव किया और उनकी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया। साथ ही हिंसा में छह लोग मारे गए।