वृद्ध महिलाओं की हत्या करके रेप करने वाले साइको सीरियल किलर पर लगा NSA
Barabanki Psycho Serial Killer
Barabanki Psycho Serial Killer: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में दिसंबर 2022 में एक के बाद एक महिलाओं की हो रही हत्याओं ने लोगों को दहशत में डाल दिया था. हत्यारा महिलाओं की हत्या कर उनके शव को नग्न अवस्था में सड़क पर फेंक दिया करता था. आरोपी की मानसिक स्थिति का हाल इतना बुरा था वह पहले तो महिलाओं की हत्या किया करता था बाद में उनके शव के साथ दुष्कर्म किया करता था. पुलिस ने आरोपी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.
दिसंबर 2002 में बाराबंकी के रामसनेहीघाट क्षेत्र में एक के बाद एक हुई दो घटनाओं ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया था. जिसमें एक बुर्जग महिला भी शामिल थी. आरोपी ने बुर्जग महिला को जंगल की तरफ शौच के लिए जाते समय हत्या कर दी थी. उसके बाद बुर्जुग के शव के साथ बलात्कार किया था. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद साइको किलर अमरेंद्र को गिरफ्तार किया था.
मजिस्ट्रेट ने की NSA की कार्रवाई
पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपने जुर्म को कबूल करते हुए दो अन्य साथियों के नाम लिए थे, जिसके बाद पुलिस ने उन आरोपियों को भी 22 मार्च 2023 गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने आरोपी पर सख्त कार्रवाई करते हुए 3 मई 2023 को गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी, लेकिन एसपी दिनेश कुमार सिंह ने साइको के आतंक पर फुल स्टॉप लगाने की ठान ली थी. एसपी के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक रामसनेहीघाट ओपी तिवारी और उच्च अधिकारियों के अनुरोध पर मजिस्ट्रेट ने साइको अमरेंद्र के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई की है.
दो महिलाओं की हत्या कर शव के साथ किया दुष्कर्म
एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया ने बताया कि जिले में एक ही तरह के पैटर्न में हो रही हत्या की घटनाओं ने विचलित कर रखा था. 5 दिसम्बर 2022 को आरोपी एक गांव में वृद्ध महिला के साथ गलत काम करने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने बुर्जग महिला की जान बची ली थी. मौके से आरोपी भाग गए थे. हालांकि शिकायत दर्ज न होने से आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए थे. जिसके बाद दोनों ने दो महिलाओं की हत्या कर उनके साथ दुष्कर्म किया था.
पुलिस ने दो महिलाओं की हत्या के बाद पांच अलग-अलग टीम बनाकर साइको को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने क्राइम की घटना को कम करने और आरोपियों की बढ़ते होसलो पर लगाम लगाने के लिए NSA की कार्रवाई की है.