post office facility: अब एयरोसिटी में भी मिलेगी डाकघर की सु‌विधा

post office facility: अब एयरोसिटी में भी मिलेगी डाकघर की सु‌विधा

post office facility: अब एयरोसिटी में भी मिलेगी डाकघर की सु‌विधा

post office facility: अब एयरोसिटी में भी मिलेगी डाकघर की सु‌विधा

मंगलवार को इलाके में डाकघर की सुविधा, दस साल पहले बसाई गई थी एयरोसिटी


मोहाली। post office facility: एयरोसिटी में अब डाकघर की सुविधा रहेगी। मंगलवार को ब्लॉक बी में डॉकघर का शुभारंभ किया गया। सीनियर अधिकारी हरजिंर सिंह भट्टी ने डाकघर का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि इस डाकघर में पोस्टल की सारी स्कीमों के अलावा आधार अपग्रेडेशन व नया आधार कार्ड बनाने की सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह डॉकघर की सारी सुविधाओं का लाभ उठाए।

post office facility: 2010 में बसाना शुरू किया गया

पंजाब सरकार की तरफ से एयरोसिटी को साल 2010 में बसाना शुरू किया गया ‌था। एयरोसिटी में रहने वाले लोगों को सरकार की तरफ से अति आधुनिक सुविधाएं देने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन वहां पर डॉकघर, ‌डिस्पेंसरी, स्कूल, एटीएम से लेकर बाजार तक कोई भी सुविधा नहीं है। इतना ही नहीं अगर रात को कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाए तो इलाज के लिए मोहाली आना पड़ता था। जबकि वहां से करीब 15 किलोमीटर दूरी पर मोहाली शरही एरिया है। जबकि सिविल अस्पताल तो करीब बीस किलोमीटर से भी ज्यादा दूर है।  इस मौके ब्रिज भूषण, मोनिका, बलजिंद सिंह रायपुरकलां, हरीश कुमार शर्मा, सुरिदंपाल शर्मा, रूपिंदर कौर, मनदीप पुरी, संजीव कुमार, विनोद, नरिंदर पाल सूद, रवि कुमार, सतनाम सिंह व पवितर सिंह हाजिर थे।बॉक्सआईटी सिटी व एयरोट्रोपिस में रहने वालों का भी होगा फायदागमाडा द्वारा एयरोसिटी के साथ ही बसाई जा हरी आईटी सिटी व एयरोट्रोपोलिस सिटी के लागेगों को भी उक्त् डाकघर का फायदा होगा। क्योंकि डॉकघर द्वारा लोगों को पोस्टल सेवा से लेकर बैकिंग तक की सुविधाएं दी जाती हैं। इसके सीनियर सिटीजन कार्ड से लेकर अन्य सुविधाएं भी डॉकघर में मिलती है।