Nitin Gadkari in Chandigarh- चंडीगढ़ में आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जनसभा; JP नड्डा और CM योगी के बाद आ रहे

चंडीगढ़ में आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जनसभा; JP नड्डा और CM योगी के बाद आ रहे, PM नरेंद्र मोदी कल पंजाब आएंगे

Nitin Gadkari JanSabha In Chandigarh Lok Sabha Election 2024 Update

Nitin Gadkari JanSabha In Chandigarh Lok Sabha Election 2024 Update

Nitin Gadkari in Chandigarh: लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर बीजेपी नेताओं की जनसभाएं लगातार जारी हैं। साथ ही रोड शो किए जा रहे हैं। यानि जनता के बीच सक्रिय होने का सिलिसला चल रहा है। वहीं चंडीगढ़ में आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जनसभा आयोजित की गई है।

गडकरी शाम 6:30 बजे सेक्टर-30ए स्थित लोबाना भवन में चंडीगढ़ लोकसभा सीट से उम्मीदवार संजय टंडन के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। चंडीगढ़ आने से पहले नितिन गडकरी हरियाणा के रेवाड़ी जाएंगे और यहां भी वह जनसभा को संबोधित करने वाले हैं।

मालूम रहे कि, इससे पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी चंडीगढ़ में जनसभा करने पहुंचे थे। योगी से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा भी चंडीगढ़ में जनसभा करने आ चुके हैं।

वहीं माना जा रहा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी जल्द ही चंडीगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए पहुंच सकते हैं। फिलहाल पीएम मोदी कल पंजाब के पटियाला में दोपहर 2 बजे जनसभा को संबोधित करने पहुंच रहे हैं।

20 मई को सीएम योगी चंडीगढ़ आए थे

इससे पहले 20 मई को सीएम योगी आदित्यनाथ चंडीगढ़ आए थे और मलोया में जनसभा को संबोधित किया था। मलोया में यूपी और बिहार की अधिक आबादी रहती है। योगी के पहुंचने पर काफी भीड़ उमड़ी थी।

दरअसल चंडीगढ़ के वोटरों में पूर्वांचल के वोटरों की भी अपनी एक अहम भूमिका है। ऐसे में योगी आदित्यनाथ के आने से पूर्वांचल से संबंध रखने वाले वोटों को बीजेपी की तरफ साधने की कोशिश की गई।

पूरी खबर-

 

10 मई को जेपी नड्डा चंडीगढ़ आए थे

इससे पहले 10 मई को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनाव प्रचार के लिए चंडीगढ़ पहुंचे थे। नड्डा ने चंडीगढ़ में संजय टंडन के समर्थन में रैली को संबोधित किया था। वहीं इस बीच नड्डा ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा था। मालूम रहे कि, चंडीगढ़ आने से पहले नड्डा ने पंचकूला में रोड शो भी किया था।

चंडीगढ़ में 1 जून को वोटिंग

लोकसभा चुनाव-2024 के लिए सात चरणों में वोटिंग हो रही है। अब तक चार चरण पूरे हो चुके हैं। बात अगर चंडीगढ़ की करें तो यहां सबसे आखिरी में यानि सातवें चरण में वोटिंग संपन्न होनी है। पंजाब के साथ-साथ चंडीगढ़ में 1 जून को लोकसभा चुनाव के लिए वोट पड़ेंगे।

इस बार चंडीगढ़ में काँग्रेस-आम आदमी पार्टी गठबंधन के उम्मीदवार मनीष तिवारी और बीजेपी के संजय टंडन में कांटे की टक्कर होने वाली है। दोनों के बीच कड़ा मुक़ाबला है। 4 जून को लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आएगा।